निकिता हत्याकांड: कुमारी शैलजा और कार्यकर्ताओं पर हुआ हमला। पार्षद और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा कल फरीदाबाद शाम को निकिता हत्याकांड को लेकर पीड़ित परिवार के घर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहुची थी। लेकिन वहाँ पर पहले से ही बीजेपी के एक पार्षद और उसके कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा के साथ बुरा व्यवहार किया। जिसके बाद माहौल शांत की जगह गरम हो गया। गौरतलब है कि निकिता हत्याकांड को लेकर देश भर में लोगो के अंदर काफी गुस्सा है। और जिस तरह से हाथरस जाकर राहुल और प्रियंका और एक विशेष तबके ने पीड़ित परिवार से मिलकर हमदर्दी और दुख जताया था। लेकिन निकिता के परिवार से कोई भी मिलने अभी तक नही आया। जिससे लोगों में काफी नाराजगी थी। लेकिन 4 दिन बीतने के बाद अब धीरे धीरे कांग्रेस के नेताओं के आने का सिलसिला शुरू ही हुआ था । और कल शाम को जब हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा पहुँची तो कुछ लोगों ने उनके साथ बुरा व्यहवार किया। और कांग्रेस
कार्यकर्ताओं ने थाने में शिकायत मैं लिखा है कि उन पर हमला हुआ। कई बदमाश टाइप के लोगों ने गालिया भी दी। मीडिया पर भी हमला हुआ। जिसके बाद थाने जाकर इसकी शिकायत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस थाने में दी है। वही पीड़ित परिवार ने भी कहा कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए साथ दे। न कि राजनीति करें। राजनीति करनी है तो यहाँ न आए।