निकिता हत्याकांड – तौसीफ पूछताछ के दौरान बोला अपहरण कर लेता तो क्या करता।
निकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसीफ ने पुलिस के आगे रिमांड के दौरान कई राज उगले है। सूत्रों से पता चला है कि आरोपी तौसीफ का पिछले दो सालों से कोई संपर्क नहीं था। उसने कई बार अपने माता पिता के साथ हुई बइज्जती का बदला लेनी की सोची । लेकिन वह निकिता को तलाश नहीं पाया। 2018 के बाद से ही निकिता ने आरोपी से दूरी बना ली थी। उसके बाद तौसीफ ने गुरुग्राम के एक कॉलेज में दाखिला ले लिया। लेकिन वह अंदर ही अंदर अपने माता पिता के साथ हुए अपमान का बदला लेना नहीं भूला। तौसीफ ने कई बार नितिका का मोबाइल नंबर ढूंढने की भी कौशिक करी। लेकिन उसे नंबर नहीं मिला। तौसीफ को पता चला की उसकी अब शादी होने वाली है। रिमांड के दौरान ताैसीफ ने बताया कि उसे कही से पता चला कि वह पेपर देने कॉलेज आएगी। और उसने प्लान बनाया कि वह निकिता को बंदूक के बल पर अपरहण कर शादी कर लेगा और अपनी मां बाप के अपमान का बदला ले लेगा।