फ़रीदाबाद की प्रसिद्ध कहानीकार डॉ0 सुषमा गुप्ता को वर्ष 2018 के लिए श्रेष्ठंतम कहानी का प्रथम पुरस्कार मिला।
*हरियाणा साहित्य अकादमी के प्रतिष्ठित पुरुस्कारों की घोषणा फ़रीदाबाद के लिए एक सुखद समाचार लेकर आयी है जिसमे फ़रीदाबाद की प्रसिद्ध कहानीकार डॉ0 सुषमा गुप्ता को वर्ष 2018 के लिए श्रेष्ठंतम कहानी का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। साहित्य के क्षेत्र में हरियाणा साहित्य अकादमी के विशिष्ट स्थान है। “कैसे-कैसे दर्द” नामक कहानी को यह पुरस्कार दिया गया है। ये कहानी सन 1984 के दंगों के विषय में है जिसमे दंगो के पीड़ित परिवार के एक युवक की मनोदशा का अत्यंत मार्मिक उल्लेख करते हुए लेखिका ने कहानी का रूप दिया है। लेखन के क्षेत्र में डॉ0 सुषमा गुप्ता को विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है और कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में भी उनकी रचनाएं समय समय पर प्रकाशित होती रहती हैं। उल्लेखनीय है कि विख्यात प्रकाशन संस्थान हिन्द युग्म द्वारा डॉ0 सुषमा गुप्ता द्वारा लिखित कहानी संग्रह “तुम्हारी पीठ पर लिखा मेरा नाम” भी खासी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इससे पूर्व उनका “उम्मीद का एक टुकड़ा” नामक कविता संग्रह भी प्रकाशित हो चुका है।*