आरडब्लयूए 21A “पावर आफ वन” ग्रुप ने पूर्व कर्मचारी को बेटी के नाम 50 हजार रुपए की एफडी सहयोग के रूप मे दी।
CITYMIRRORS-NEWS-JAIVEER-आरडब्लयूए 21A मकान न० 441 से 565 “पावर आफ वन” के नाम से बने ग्रुप ने सेक्टर- कर्मचारी बच्चू सिह के सेवानिवृत होने पर उनकी बेटी के नाम 50 हजार रुपए की एफडी दान के रूप मे भेंट की। रविवार को सेक्टर- के एक पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कंफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के वाइस चेयरमैन और आरडब्लयूए 21A के पेटर्न गजराज नागर, समाजसेवी और उद्योगपति नरेंद्र अग्रवाल ,सीमा कपूर , नीलू गोस्वामी , सूचि चौधरी रस्तोगी , नूपूर लाल , विनीता परमार , मऊआ रॉय , आशु लाल , राहुल रस्तोगी , सरदार जसपाल सिह , सरदार जसदीप सिह , एस के गोयल , यू के गुप्ता , प्रवीन कुमार सहित सभी लोगों ने आपस में पैसे जमाकर सेवानिवृत हुए कर्मचारी बच्चू सिह को बेटी के नाम 50 हजार रुपए की एफडी दान के रुप में दी । इस मौके पर आरडब्लयूए 21A मकान न० 441 से 565 तक पावर आफ वन” के नाम से पॉकेट ने एक मीटिंग का आयोजन भी किया। जिसमें पॉकेट को साफ सूथरा रखना और ग्रीन सेक्टर बनाना मुद्दा छाया रहा। इस मौके पर समाजसेवी और उद्योगपति नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सेक्टर को सुंदर बनाने और हरा भरा करने के लिए हम सब को घरों से बाहर निकलना होगा। और एकजुट होकर पॉकेट के लिए और अपने सेक्टर के लिए समय देना होगा। नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि पॉकेट ने मिलकर “पावर आफ वन ग्रुप जो बनाया है इसकी सफलता तभी संभव हो सकती है । जब हम सभी लोग एक साथ मिलकर आगे आए । वहीं कंफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के वाइस चेयरमैन और आरडब्लयूए 21A के पेटर्न गजराज नागर ने कहा कि प्रशासन के भरोसे बैठे रहने से काम नहीं चलेगा। हमें भी पॉकेट और सेक्टर को स्वच्छता और सुंदरता में निखारने के लिए प्राइवेट कर्मचारी रखने होगें । और श्रमदान और धनदान करके पॉकेट और सेक्टर को सुंदर बनाने के लिए आगे आना होगा ।