CITYMIRRORS-NEWS-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरे राज्य में आगामी 01 जुलाई-2017 से 31 जुलाई-2017 तक 18 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम सूचियों में दर्ज किए जाने हैं। ताकि कोई मतदाता न छूटे।अतः इस से सम्बन्धित एक विशेष अभियान उक्त अवधि के दौरान चलाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त समीरपाल सरों ने बताया कि इस दौरान सभी बी.एल. ओ. अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्रों के घर-घर जाकर फार्म नं0-6 प्राप्त करेंगे। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में विवरण शुद्ध करवाना, स्थान छोड़कर चले गए मतदाताओं का ब्यौरा व फार्म नं0-7, 8 व 8क भी प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्पेशल ड्राईव में फार्म दाखिल करने हेतु दो स्पेशल तिथियां 9 जुलाई 2017 व 23 जुलाई 2017 निर्धारित की गई है। इन दोनों दिन सभी बी.एल. ओज. अपने-अपने मतदान केन्द्र पर बैठकर जनता से दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे। सरों ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे ही स्पेशल कैम्पस सभी राजकीय व प्राईवे स्कूलों, कालेजों, आई.टी. आई., बी.एड. काॅलेज, नर्सिंग व पोलिटिकल संस्थानों में भी 1 जुलाई से 31 जुलाई 2017 के बीच दो तिथियों में आयोजित किए जाने हैं। जिसके लिए 13 जुलाई 2017 व २० जुलाई 2017 (वीरवार) के दिन निर्धारित किए गए हैं।