*अभाविप ने कि दायित्वों की घोषणा फरीदाबाद जिला के बहनो को मिली नई जिम्मेदारी*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) हरियाणा के एक दिवसीय प्रान्त अधिवेशन ऐतिहासिक शहर पानीपत में हुई दिनांक 13 दिसंबर को में एबीवीपी के 52वें प्रांत अधिवेशन पानीपत जिले के आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ में सम्पन्न हुई। जिला मिडिया प्रमुख रवि पांडेय ने बताया कि इस 52वें प्रांत अधिवेशन में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार सिंह एवं प्रदेश मंत्री सुमित जागलान जी ने दायित्व ग्रहण किया। इस अवसर पर अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में रमेश चंद्र कुहाड़, उपकुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में माननीय प्रफुल्ला अकांत एबीवीपी राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री समेत अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की। एबीवीपी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार सिंह ने नयी कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें इसी के साथ ही फरीदाबाद से डॉ आज़ाद भड़ाना को पुनः प्रदेश उपाध्यक्ष व विभाग प्रमुख, रेशमा राणा को प्रदेश सह मंत्री, राहुल राणा को प्रांत सह संयोजक SFD, भूपेंद्र मल्होत्रा जी को राष्ट्रीय कला मंच प्रांत प्रमुख, माधव रावत को पुनः विभाग संयोजक फरीदाबाद, सरोज कुमार जी को पुनः ज़िला प्रमुख (प्रांत कार्यसमिति सदस्य),अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 52वां हरियाणा प्रान्त अधिवेशन में ‘फूल नहीं चिंगारी है, ये भारत की नारी है’ जैसे नारे को चरितार्थ करते हुए फरीदाबाद जिला के बहनो को सत्र 2020-21 के लिए नई जिम्मेदारी दी गयी जिसमे कुरुक्षेत्र जिला विस्तारक कंचन डागर और जिला संयोजिका फरीदाबाद के रूप में प्रीति नागर को बनाया गया, हेमंत, जगदीश जी को हरियाणा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। सभी ने अपनी नियुक्ति पर अभाविप प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया सभी मिलकर संघठन को मजबूती देने का कार्य करेंगे व सभी मिलकर छात्र हितों में अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।