गुरुग्राम जिले के गांव कालियावास चौक पर पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जा रही ईको कार में तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार सगे भाई-बहन समेत तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई, जबकि तीन छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान वर्षा, प्रशांत और अक्षय के रूप में हुई है। वहीं, कार चालक को भी गंभीर चोट आई हैं। सभी घायलों को बुढ़ेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, बस में सवार लोगों को कोई ज्यादा चोट नहीं आई। ईको कार चालक स्कूली छात्र-छात्राओं को एसजीटी मेडिकल कॉलेज बुढ़ेड़ा में छोड़ने जा रहा था।