ब्लू हैवेन्स हेयर एंड स्कीन लेजर सेंटर जहां विश्वास कायम रहता है हमेशा। हिमांशी
मिनी कनॉट प्लेस कहा जाने वाले सेक्टर-15 मार्केट में 1987 से खुला हुआ ब्लू हैवेन्स हेयर एंड स्कीन लेजर सेंटर की जो कि पिछले 32 सालों से लोगों के विश्वास पर खरा उतर रहा है। ब्यूटी पार्लर की जहां पर महिलाओं को मिलती है सारी सुविधा आधुनिक तकनीक के जरिए।आपने भी सुना होगा कि खूबसूरती में अगर कोई कमी रह गई है तो अब उसे डॉक्टर पूरा कर देते हैं। अक्सर फिल्म स्टार्स की स्किन और लुक को देख कर मन तो करता है कि काश हम भी ऐसा ही कुछ ट्रीटमेंट ले पाते। इसी तरह का एक कॉमन ब्यूटी ट्रीटमेंट है लेजर थेरपी। ब्लू हैवेन्स हेयर एंड स्कीन लेजर सेंटर में आप को वो सभी सुविधाएं देता है जिसै पाने के लिए आप गुड़गांव दिल्ली या फिर नोएडा जाते है। अब आप को कही जाने की जरुरत नहीं क्यों कि ब्लू हैवेन्स हेयर एंड स्कीन लेजर सेंटर लाया है वह सारी सुविधाएं जो आप को चाहिए। संचालिका हिमांशी ने बताया कि महिलाएं थ्रेडिंग, वैक्सिंग, शेविंग, हेयर रिमूवल क्रीम आदि का सहारा लेती हैं। इससे काफी कष्ट के बाद कुछ समय के लिए तो हेयर हट जाते हैं, लेकिन फिर दोबारा बाल आ जाते हैं और इससे महिला को फिर से वही कष्टकारी स्थिति से गुजरना पड़ता है। अगर आपके शरीर पर भी काफी अधिक बाल हैं और आप बार−बार होने वाले इस कष्ट से मुक्ति पाना चाहती हैं तो लेजर हेयर रिमूवल का रास्ता अपनाया जा सकता है।
लेजर हेयर रिमूवल भले ही जेब पर थोड़ी भारी पड़े, लेकिन यह काफी फायदे का सौदा हो सकता है।संचालिका हिमांशी ने बताया कि आज के दौर में काफी हाई तकनीक आ गई । कोराना काल के बाद हर चीज में बदलाव आया है। इसमें एक बड़ा बदलाव खूबसूरती को सवारने की फील्ड में भी हो रहा है। यानी ब्लूटी पार्लर्स और ट्रीटमेंट के क्षेत्र में लॉकडाउन के बाद से नए तरीके के ब्यूटी ट्रीटमेंट के साथ ब्लूटीशियन अहम भुमिका निभा रही है। चार्मिंग लुक के साथ स्किन ग्लोइंग के लिए भी वे कई तरह के इनोवेशन भी कर रही है।
ब्लूटीशियन संचालिका हिमांशी कहती है कि लोगों के अनुसार खरा उतरना एक सबसे बड़ी चुनौती है। खासतौर पर कोराना काल के दौरान सबसे बड़ी चुनौती बढियां वर्क के साथ लोगों की सुरक्षा की है । काम के समय यह देखना होता है कि क्लाइंड्स की डिमांड के अनुसार हम कितने बेस्ट साबित होते है। वहीं सेक्टर-15 मार्केट के प्रधान अलोक कुमार ने बताया कि ब्लू हैवेन्स हेयर एंड स्कीन लेजर सेंटर काफी पुराना है। और सबसे बड़ी बात है कि यहां क्लाइंट की संतुष्टि पहले है पैसे बाद में ।