दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद को मिला एजुकेशन वर्ल्ड नेशनल रैंकिंग अवार्ड।

Citymirrros news-EducationWorld National Ranking Award : एक गौरवमयी क्षण दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि विद्यालय को एजुकेशन वर्ल्ड तथा पिक्चर पाठशाला द्वारा “अवॉर्ड्स ऑन व्हील्स” नामक सम्मान से नवाज़ा गया। यह अवार्ड फ़्लिपलर्न (e -learning app) द्वारा प्रायोजित किया गया था । राष्ट्रीय रैंकिंग प्राप्त करने पर 29,2020 दिसंबर को एजुकेशन वर्ल्ड की टीम द्वारा स्कूल का दौरा किया गया तथा इस अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। पिक्चर पाठशाला और फ़्लिपलर्न की टीम ने स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरजीत खन्ना जी का साक्षात्कार भी लिया तथा इस अवार्ड को प्राप्त करने के बाद उनके आगामी प्रयासों की चर्चा की । टीम ने स्कूल के प्रो वाईस चेयरमैन श्री रोहित जैनेन्द्र जैन व स्कूल प्रबंधन को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अपूर्व योगदान के लिए बधाई दी व इसी प्रकार देश के विकास हेतु प्रयासरत रहने के लिए शुभकामनाएँ भी दी । उन्होंने कहा कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद एक अत्यंत परिश्रमी, विवेकशील और सतर्क विद्यालय है, जो दूरदर्शी दृष्टिकोण और सतत कड़े परिश्रम के माध्यम से देश के भविष्य का निर्माण कर रहा है। हाल ही में, सर्वथा परिचित एजुकेशन वर्ल्ड डे को-एजुकेशनल स्कूल रैंकिंग 2020-21 (EducationWorld Day Co-Educational School Ranking 2020-21) में डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने पहली बार आवेदन किया था और भारत के अनेक पुराने और सुस्थापित विद्यालयों के साथ निम्नलिखित रैंकिंग के साथ शानदार प्रदर्शन किया है: ❖ डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद भारत के शीर्ष 100 डे को-एजुकेशनल स्कूलों में राष्ट्रीय रैंक नंबर 48 पर प्रतिष्ठित है। ❖ दिल्ली एनसीआर (दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत आदि सहित) के टॉप 100 डे को-एजुकेशनल स्कूलों में 27 वें स्थान पर है। ❖ BPTP नहरपार का पूरा क्षेत्र, जिसे ‘‘द ग्रेटर फरीदाबाद” के रूप में जाना जाता है, उस के विकास का प्रत्यक्षदर्शी होने के कारण और क्षेत्र में डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की ख्याति के बाद, विद्यालय को ग्रेटर फरीदाबाद के क्षेत्र में पहले स्थान पर प्रतिष्ठित किया गया है। डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद पहले से ही “इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड”, “इंटरनेशनल ग्लोबल अमीरात अवार्ड”, “रॉबर्ट बॉश फाउंडेशन अवार्ड”, “ग्लोबल प्रिंसिपल अवार्ड”, जीओआई द्वारा सम्मानित अटल इनोवेशन लैब” , के -12 एजुकेशन में Tech School of the Year के लिए “नेशनल आईडीए अवार्ड” सहित कई अन्य पुरस्कारों का भी विजेता है। डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने डेनमार्क, जर्मनी, इंग्लैंड, फ्रांस, जापान, मिस्र के स्कूलों के साथ अनूठा एवं व्यावहारिक संबंध स्थापित किया है ताकि विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभिव्यक्ति तथा प्रदर्शन का अवसर प्राप्त हो सके। इसके साथ-साथ, विद्यालय में शैक्षिक रूप से STEAM अवधारणा को शिक्षा का आधार बनाकर तकनीकी, कलात्मक विचारधारा और रचनात्मकता को एकीकृत किया गया है। शिक्षा के लिए कई नए मूल्यों जैसे योग्यता आधारित शिक्षा, कला एकीकरण और छात्र-नेतृत्व वाली शिक्षा, जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लिए आधार के रूप में सीबीएसई द्वारा भी दृढ़ता से लागू करने की वकालत की जा रही है, 2013 से ही डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की शिक्षा संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।