एशियन अस्पताल ने रचा फिर इतिहास फरीदाबाद का पहला कैडेवर किडनी ट्रांसप्लांट कर 29 वर्षिय युवक की बचाई जान I
एशियन अस्पताल ने किया फरीदाबाद का पहला कैडेवर किडनी ट्रांसप्लांट
एशियन अस्पताल कैडेवर किडनी ट्रांसप्लांट के लिए फरीदाबाद का एकमात्र अस्पताल
6 जनवरी 2021 – एशियन अस्पताल ने एक बार फिर इतिहास रच फरीदाबाद का पहला कैडेवर किडनी ट्रांसप्लांट कर 29 वर्षिय युवक को नया जीवन दिया है I
29 वर्षिय मयूर पाल पिछले 4 सालों से किडनी फ़ैल होने के कारण डायलिसिस करा रहे थे, परिवार के किसी भी सदस्य की किडनी मैच न होने के कारण उनका किडनी ट्रांसप्लांट असंभव था एशियन अस्पताल के किडनी डिजीज एंड ट्रांसप्लांट मेडिसिन विभाग के निदेशक डॉ रीतेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने जून 2020 को कैडेवर किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मयूर का पंजीकरण नोटो ( नैशनल ऑर्गन एवं टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाईजेशन) के पास कराया था I 4 जनवरी को रात 9 बजे हमारे पास नोटो से फ़ोन आया की गुडगाँव के मेदांता अस्पताल में एक मरीज की ब्रेन डेड घोषित हुआ है और उनके परिवारजनों ने उनके अंग दान के लिए स्वकृति दी है और नोटो की लिस्ट में मरीज मयूरपाल का पहला नम्बर है और एक ही ब्लड ग्रुप होने के कारण उसे ब्रेन डेड मरीज की किडनी दी जा रही है, हमने उसी वक़्त मयूरपाल के पिता को फ़ोन कर इसकी सूचना दी और उन्हें तुरंत अस्पताल बुलाया ताकि मयूर का किडनी ट्रांसप्लांट जल्द ही किया जा सके, 4 जनवरी 2021 की रात 11 बजे मयूर पाल की सभी जांच की गई और खून के सैंपल मैचिंग के लिए मेदांता अस्पताल भेजा गया ताकि किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान कोई दिक्कत न हो I
एशियन अस्पताल के वरिष्ठ यरोलॉजिस्ट एवं किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग के हेड डॉ राजीव कुमार सेठिया ने बताया कि एशियन अस्पताल की किडनी ट्रांसप्लांट टीम तुरंत हरकत में आई और मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों के साथ संपर्क करते हुए एशियन अस्पताल की किडनी ट्रांसप्लांट टीम से किडनी ट्रांसप्लांट टीम से डॉ आकिब हमीद को एम्बुलेंस के साथ रात 2 बजे गुडगाँव के मेदांता अस्पताल भेजा गया और इस दौरान ऑपरेशन की समस्त तैयारियां की गयी डॉ आकिब सुबह 6 बजे सुरक्षित तरह से किडनी एशियन अस्पताल लेकर आए जांच के उपरांत किडनी ट्रांसप्लांट की जटिल प्रक्रिया शुरू की गयी जोकि लगभग 2 घंटे चला और मयूर की नयी किडनी ने कुछ ही समय में काम करना शुरू कर दिया है I
एशियन अस्पताल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ एन के पांडेय ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि हमारे डॉक्टरों ने कैडेवर किडनी ट्रांसप्लांट करके एक युवा को नयी जिंदगी दी है में पूरी टीम को बधाई देता हू और उम्मीद करता हू कि सभी लोग अंगदान का प्रण लें जिससे किसी जरुरत मंद को नयी जिंदगी मिल सके I
मयूरपाल के पिता ने अस्पताल और डॉ रीतेश शर्मा , डॉ राजीव कुमार सेठिया और उनकी टीम को उनके बेटे की जान बचाने और उसे नयी जिंदगी देने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया I