सूरजकुंड स्थित दयालबाग के सेंट कोलंबस स्कूल की तमन्ना अवाना जो कि स्कूल की टॉपर रही है
CITYMIRRORS-NEWS-सूरजकुंड स्थित दयालबाग के सेंट कोलंबस स्कूल की तमन्ना अवाना जो कि स्कूल की टॉपर रही है। छात्रा अवाना अपनी इस सफलता का सारा श्रेय माता श्रीमती उर्मिला तथा पिता विजय पाल, शिक्षकों और विशेषकर सुमित सर को देती है। अवाना कहती है कि उन्होंने प्रत्येक क्षण उपयुक्त परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया और मुझे कुछ विशिष्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया। इतना निश्चित रूप से कह सकती हूँ कि समय पर सही मार्गदर्शन, गुरुओं का साथ लक्ष्य को निकट ले आता है। इनका स्नेह परिश्रम में विश्वास और मिठास पैदा कर देता है। खुशी के इन लम्हों में विशेष रूप से अध्यक्ष महोदय श्रीमान ऋषि चौधरी जी के प्रति अपनी कृतज्ञता, आभार और धन्यवाद करना चाहूॅंगी जो कोलंबियंस के लिए एक सजीव – जीवंत मिसाल हैं, जो हम सभी के हृदय में प्रेरणा का जज़्बा पैदा करते हैं।