फरीदाबाद के उपायुक्त समीरपाल सरो अस्वस्थ हैं।
CITYMIRRORS-NEWS-मनरेगा घोटाले में फंसे फरीदाबाद के उपायुक्त समीरपाल सरो अस्वस्थ हैं। वे हृदय रोग के कारण मेट्रो अस्पताल में इलाज करवाकर रविवार ही उपायुक्त निवास आए हैं। उनके कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार अभी सरो दो दिन की छुट्टी पर रहेंगे और डॉक्टरों ने उन्हें विश्राम की सलाह दी है। सोमवार सायं गुरुग्राम व फरीदाबाद मंडलायुक्त डॉ.डी.सुरेश ने उनसे मुलाकात कर हालचाल पूछा। इस बीच उपायुक्त समीरपाल सरो पर अंबाला में बतौर उपायुक्त रहते हुए लोकायुक्त की सिफारिश पर एफआइआर दर्ज करने की चर्चा सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में भी कर्मचारियों के मुंह पर रही। जिले में अतिरिक्त उपायुक्त और एसडीएम फरीदाबाद का पदभार संभाल रहे जीतेंद्र दहिया छुट्टी पर हैं। बड़खल उपमंडल के एसडीएम रीगन कुमार ही फरीदाबाद एसडीएम का कार्यभार संभाल रहे हैं। रीगन कुमार ने मनरेगा घोटाले से अनभिज्ञता जताई।