“प्रक्रुथी(एक क़दम प्रकृति की और)ट्रस्ट” की प्रथम कार्यकारिणी का गठन ।
“प्रक्रुथी(एक क़दम प्रकृति की और)ट्रस्ट” की प्रथम कार्यकारिणी का गठन—
गुफा ढाबा, सेक्टर-11, फ़रीदाबाद में आज “प्रक्रुथी (एक क़दम प्रकृति की और)ट्रस्ट” की प्रथम कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ।
ट्रस्ट के अध्यक्ष पद के लिए रमा सरना, महासचिव पद के लिए सुरेन्द्र जग्गा, व कोषाध्यक्ष पद के लिए अनूप गुप्ता का एकमत से चयन किया गया।
प्रक्रुथी ट्रस्ट की आज की चुनावी प्रक्रिया में ट्रस्ट के 40 सदस्यों ने भाग लिया।
पी०पी०पसरीजा को ट्रस्ट का चेयरमैन व ऊषा किरन शर्मा को महिला विंग का चेयरमैन नियुक्त किया गया। मुख्य संयोजिका कोमल सरना को बनाया गया।
विनीता गुप्ता व महेन्द्र सराफ को उपाध्यक्ष, संजीव शर्मा को संयुक्त सचिव, CA सुधीर चौधरी को आडिटर व बीरेन्द्र गौड़ को मिडीया प्रभारी नियुक्त किया गया।पर्यावरण विभाग के लिए अनिल गर्ग,प्रदीप टिबडेवाल,निलेश मंगल व अनुभव महेश्वरी, रक्तदान शिविर के लिए अमर बंसल, सुनील गर्ग व अजय मल्होत्रा, शिक्षा विभाग के लिए रेनू चतुरथ व मंजुल महेश्वरी,स्वास्थ्य विभाग के लिए विवेक सरना, महिला सशक्तिकरण के लिए प्रियंका मदान व सोनिया मल्होत्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए किरण शर्मा,ऊषा शर्मा व अमर खान, विधिक सेवा के लिए अर्चना गोयल व संजय गुप्ता व युवा विंग के लिए कृतिका गर्ग,वैशाली चौधरी व पुष्पेन्द्र सरना को नियुक्त किया गया।
वरिष्ठ सलाहकार समिति में अरूण आहूजा,अरूण बजाज, रान्ति देव गुप्ता,राज राठी,डॉ० ज्योति
गुप्ता,किरन वर्मा, देवेन्द्र सिंह व वीरेन्द्र सिंह को लिया गया।
सुरेन्द्र जग्गा (महासचिव)