16 की मेरी शादी है और कैसे आयंगे मेहमान और कैसे आएगी बारात ? नगर निगम फ़रीदाबाद के चक्कर काट काट के हम थक चुके है। गली नम्बर 75, पार्वतियाँ कॉलोनी, नियर बाल कल्याण स्कूल, वार्ड नम्बर 5, एन आई टी 86 फ़रीदाबाद – 121005
फरीदाबाद के पर्वतीया कॉलोनी के वार्ड नंबर 5 में सीवर ओवरफ्लो होने के चलते लोगों के घरों के सामने गंदा पानी जमा है। घर के सामने गंदगी ने यहां के लोगों का जीना दूभर कर दिया है। इस मसले में यहां की निवासी एक युवती ने ट्विटर पर सीएम मनोहर लाल खट्टर से शिकायत की है। युवती की 16 फरवरी को शादी है और उसने ट्विटर पर गली के विजुअल शेयर करते हुए लिखा, मेहमान कैसे आएंगे, बारात कैसे आएगी?
कामिनी नाम की एक ट्विटर यूजर ने सीएमओ हरियाणा, फरीदाबाद कमिश्नर और मंत्री अनिल विज को टैग करते हुए लिखा, ’16 की मेरी शादी है और कैसे आएंगे मेहमान और कैसे आएगी बारात ?’