अखिल भारतीय ब्राहण सभा के प्रधान सुरेन्द्र शर्मा बबली ने दी बजरंग दल कार्यकर्ता रिन्कू शर्मा को श्रृद्वांजलि। कहा पीडि़त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और1 करोड़ रूपये दे दिल्ली सरकार।
अखिल भारतीय ब्राहण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने आज सेक्टर-12 स्थित अपने कार्यालय पर बजरंग दल कार्यकर्ता रिन्कू शर्मा को विनम्र श्रृद्वांजलि जिसकी हत्या मंगोलपुरी इलाके में एक समुदाय विशेष के लोगों ने घर में घुसकर कर दी थी। इस अवसर पर सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि नेकी कर कुएं में डाल और पीठ पीछे छुरा घोपने का वो काम इस्लाम उसके मित्रों और परिजनों ने करके दिखा दिया है। सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि रिन्कू शर्मा ने जिस इस्लाम के मुश्किल वक्त में खून देकर उसकी पत्नी और भाई की जान बचाई उन्हीें ने उसकी पीठ में छुरा घोपंकर उसे मौत के घाट उतार दिया। श्री शर्मा ने कहा कि रिन्कू शर्मा ने श्रीराम जन्म मंदिर निर्माण को लेकर जागरूकता यात्रा निकाली थी उसी यात्रा से उत्तेजित और घृणावंश इस जघन्य हत्याकांड को इस्लाम और उसके परिवार ने मिलकर अंजाम दिया। सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि अखिल भारतीय ब्राहण सभा इस पूरी घटना की घोर निंदा करता है और सरकार से अनुरोध करता है कि इन्हें जल्दी से जल्दी फांसी दी जाए ताकि भविष्य में फिर ऐसी घटना दोबारा ना हो सके। उन्होनें की हम पीडि़त परिवार को लोगों से मंगोलपुरी मिलकर आए हो और उन्हें आश्वासन दिया है कि जो भी बन पड़ेगा वो उनके लिए करेगें। सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि रिन्कू शर्मा घर में कमाने वाला इकलौता था जिसके जिम्मे घर का पूरा खर्चा था। उसके चले जाने से मानों परिवार पर संकटो का बादल टूट पड़ा है इसलिए अखिल भारतीय ब्राहण सभा दिल्ली और केन्द्र सरकार से े मांग करती है कि पीडि़त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा 1 करोड़ रूपये मुआवजा दिया जाए क्योकि रिन्कू शर्मा के माता व पिता दोनो मधुमेह और रक्तचाप की बिमारी से पीडि़त है तथा उसके दोनो छोटे भाई अभी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इस मौके पर सूरज प्रकाश,संजय पाराशर,भारत भूषण,रामजी लाल,रोहित,योगेश शर्मा व कर्ण पाराशर मौजूद थे।