अवॉर्ड फरीदाबाद के उन मृतकों को श्रद्धांजलि , जिनकी कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई । अलोक कुमार
CITYMIRRORS-NEWS-जिला प्रशासन फरीदाबाद और भारत विकास परिषद द्वारा सेक्टर-12 स्थित कंवेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शहर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया । इस मौके पर मुख्यतिथि के रुप में जिला उपायुक्त यशपाल यादव मौजूद रहे। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर डीसीपी अर्पित जैन डीसीप हैड क्वाटर , वीनित गर्ग नेशनल वाइस प्रसिडेंट बीवीपी जितेंद्र कुमार एसडीएम फरीदाबाद, पकंज सेतिया एसडीएम बड़खल वहीं स्पेशल गेस्ट के रुप में डॉ रणदीप सिंह पुनिया सीएमओ , डॉ करण गोदारा सीनियर ड्रग कंट्रोलर फरीदाबाद मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन विशेष रुप से उन लाेगों को सम्मानित करने के लिए रखा गया था। जिन्होंने कोरोना काल में जरुरतमंद लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान की परवाह नहीं की । इस मौके शहर की संस्था जय शंकर जय शिव सेवा मंडल को कोरोना वारियर्स के रुप में सम्मानित किया गया यह सम्मान समाजसेवी संस्थापक अलोक कुमार और उनके सहयोगी रमेश मदान , हेमंत कुमार,अशोक ठकराल ,राकेश मर्या, वीरेंद्र चंदा,राज भाटिया,पाली जी, कुलदीप जी लेने के लिए मौजूद रहे।
अवॉर्ड मिलने के बाद संस्था के प्रधान अलोक कुमार ने कहा कि यह अवॉर्ड फरीदाबाद में उन मृतकों को श्रद्धांजलि है जिनकी कोविड-19 की चपेट में आने से मौत हो गई। संस्था के सभी सदस्यों की और से पीड़ित परिवार को भगवान हिम्मत दे । और फरीदाबाद सहित पूरे देश में यह बीमारी जल्द समाप्त हो जाए ऐसी वह कामना करते है। और भगवार से प्रार्थना करते है। वह धन्यवाद करना चाहते है। फरीदाबाद वासियों का जिनकी बदौलत उनकी संस्था को हिम्मत मिलती है काम करने की । अलोक कुमार ने कहा कि शहर की सभी सम्मानित संस्थाओं को भी वह हार्दिक बधाई देना चाहते है । जिन्होंने खुद की जान खतरे में डालकर जरुरतमंद लोगों की सेवा की । इस मौके पर कार्यक्रम में आए कई सामाजिक संस्थाओं के भी सम्मानित किया गया।