प्रक्रुथी ट्रस्ट ने मानव भवन सेक्टर 10 से एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया।
“प्रक्रुथी ट्रस्ट” द्वारा स्वच्छता रैली निकाली व नुक्कड़ नाटक का किया मंचन प्रक्रुथी ट्रस्ट द्वारा आज मानव भवन सेक्टर 10 से एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री मूल चन्द शर्मा जी द्वारा स्वच्छता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता रैली के पश्चात सेक्टर 7-10 मार्केट में (जगदंबा मेडिकल के पास) स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने वाले एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया। “नुक्कड़ नाटक” का मंचन “बाल निर्माण पब्लिक स्कूल” के बच्चों द्वारा किया गया। स्वच्छता रैली में शक्ति मार्केट के प्रधान वास देव अरोड़ा ने मार्केट के साथियों के साथ रैली में शामिल होकर नुक्कड़ नाटक में भागीदार बच्चों व रैली के सहभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। रैली के सफलतापूर्वक आयोजन में ऊषा किरन शर्मा, रमा सरना, विनीता गुप्ता,राज राठी, किरन शर्मा, रेनू चतरथ, मंज़ूल महेश्वरी, रीनू मंगल, नीरज जग्गा, कोमल सरना व अरूण आहूजा, सुरेन्द्र जग्गा, महेंद्र सराफ,अनूप गुप्ता, संजीव शर्मा, बीरेन्द्र गौड़, सुनील गर्ग व नीलेश मंगल ने भाग लेकर योगदान प्रदान किया। सुरेन्द्र जग्गा (महासचिव,प्रकुथी ट्रस्ट)