“प्रक्रुथी ट्रस्ट” और डीसी मॉडल स्कूल सेक्टर-9 पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान के तहत “स्वच्छता रैली व सफ़ाई अभियान“का किया आयोजन।
आज प्रक्रुथी ट्रस्ट ने डी०सी०मॉडल स्कूल, सेक्टर 9 से एक स्वच्छता रैली निकाली, रैली को पार्षद वार्ड-33 व चेयरमैन हरियाणा स्टेट फार्मेसी काउंसिल श्री धनेश अदलखा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डी० सी० मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल श्री पवन गुप्ता जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वच्छता रैली में शामिल सभी बच्चों व ट्रस्ट के सदस्यों का अभिनंदन किया।
प्रक्रुथी द्वारा निकाली गई रैली में शामिल ट्रस्ट के सदस्यों ने सेक्टर 9 के निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके बाद MCF के लगभग 60 कर्मचारियों के साथ मिलकर सेक्टर 9 की एक पौकेट की सफ़ाई की।
आज के सफ़ाई अभियान में श्री धनेश अदलखा जी का विशेष योगदान रहा।
श्री अदलखा जी ने प्रकुथी ट्रस्ट के पर्यावरण संरक्षण के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सफ़ाई अभियान के लिए वह हमेशा हरकदम ट्रस्ट के साथ हैं और MCF के कर्मचारियों का भी हमेशा सहयोग मिलता रहेगा।
ट्रस्ट की अध्यक्षा रमा सरना ने बताया कि उनकी ट्रस्ट इस अभियान को आगे भी जारी रखेगी ओर शहर की सफ़ाई में योगदान प्रदान करेगी।
आज की स्वच्छता रैली व सफ़ाई अभियान के सफलतापूर्वक आयोजन में ट्रस्ट से कोमल सरना,विनीता गुप्ता, किरन शर्मा, ऊषा शर्मा, नीरज जग्गा, नीतू मंगल, साक्षी बंसल एवं विवेक सरना, सुरेन्द्र जग्गा, अनूप गुप्ता, बीरेन्द्र गौड़ व वैभव मंगल का मुख्य योगदान रहा।
सुरेन्द्र जग्गा (महासचिव) प्रकुथी ट्रस्ट