वेणुका प्रताप खुल्लर ने प्राप्त किया साईं बाबा का आशीर्वाद
शिव शक्ति संस्थान दयालबाग में बीती रात साई संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वेणुका प्रताप खुल्लर ने शिरकत की और साई बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीमती खुल्लर ने पूर्ण विधि-विधान से साई बाबा की ज्योति जगाई। उनके साथ इस मौके पर पार्षद जितेन्द्र भड़ाना एवं उनकी टीम मौजूद रही। साई संध्या में आई भजन मंडली ने साई गीतों से समां बांधा हुआ था, जिसका आए हुए भक्तजनों ने जी भरकर आनंद प्राप्त किया। वेणुका प्रताप खुल्लर ने साई दरबार में माथा टेककर सबकी खुशहाली की दुआ मांगी और कहा कि साई बाबा सबके पालनहार हंै और सभी का उद्धार करते हैं। जो कोई भी सच्चे मन से साईं बाबा का सुमिरन करता है, उसके सभी कष्ट एवं विकार दूर हो जाते हैं। साई संध्या के भव्य आयोजन के लिए उन्होंने आयोजकों को बधाई दी। साई संध्या के समापन पर आयोजकों ने कई प्रकार के मिष्ठान का भोग लगाकर संगत को प्रसाद वितरित किया।