एच के बत्रा ऑल इंडिया ब्रेड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन 2021-22 के लिए चुने गए प्रधान !

CITYMIRRORSNEWS-MUKESH-ऑल इंडिया ब्रेड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (AIBMA) की 35 वीं वार्षिक आम बैठक आज (यानी 20 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से) आयोजित की गई। जिसमे फरीदाबाद के श्री एच के बत्रा, प्रबंध निदेशक, एल आर फूड्स लिमिटेड को सर्वसम्मति से 2021-22 के लिए एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। श्री ए बी चकोटे, प्रबंध निदेशक, गणेश बेकरी नंदिनी पी लिमिटेड को श्री उपाध्यक्ष और श्री अरविंद सिंघल, संचालन प्रबंधक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड को एसोसिएशन का उपाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा, सदस्यों ने 2021 के लिए महत्वपूर्ण भावी योजनाओं और भविष्य की कार्रवाई पर विचार-विमर्श किया। गौरतलब है कि श्री एच के बत्रा सामाजिक कार्यों में जहाँ हमेशा आगे रहते है। वही उद्योग जगत से जुड़ी संस्था एफसीसीआई के प्रधान के पद पर आसीन है। शहरवासियों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments