फरीदाबाद पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने करोड़ों रुपए का गबन करने वाले पीयूष ग्रुप के मालिक आरोपी अनिल को किया गिरफ्तार।
आरोपी के खिलाफ इन्वेस्टर्स के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के 28 मुकदमे फरीदाबाद में हैं दर्ज
फरीदाबाद: जिला पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने थाना सेक्टर 7 में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420,120बी व हरियाणा प्रोटेक्शन ऑफ इंटरेस्ट ऑफ डिपॉजिटर्स इन फाइनेंशियल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 2013 की धारा 3 के तहत दर्ज मुकदमा नंबर 690 में आरोपी अनिल को मेरठ से गिरफ्तार किया है।
आरोपी अनिल पुत्र बाबूराम मेवात जिले के पुन्हाना का रहने वाला है जो पीयूष ग्रुप नामक कंपनी का मालिक है। इसके खिलाफ फरीदाबाद में धोखाधड़ी के 28 मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी कई वर्षों से लोगों को फ्लैट देने के नाम पर उनसे पैसे हड़प रहा था परंतु किसी भी इन्वेस्टर को फ्लैट या पैसे वापिस नहीं किए।
उक्त मुकदमे में आरोपी ने शिकायतकर्ता से फ्लैट के नाम पर करीब ₹14 करोड़ की धोखाधड़ी की है।
आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की गंभीरता को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सहायक पुलिस आयुक्त श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया और 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर उससे अन्य मुकदमों में पूछताछ की जा रही है।