डीआर शर्मा जी रेड क्रॉस सोसाइटी जनरल सेक्रेटरी के जन्म दिवस के उपलक्ष में लगाए रक्तदान शिविर।
Citymirrors news- दिनांक 22 अप्रैल फरीदाबाद स्थित नशा मुक्ति केंद्र सेक्टर 14 ने डीआर शर्मा जनरल सेक्रेटरी हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी के जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 33 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विजय कौशिक उप आबकारी व कराधान आयुक्त फरीदाबाद, विशिष्ट अतिथि विकास कुमार सचिव रेडक्रॉस, मारवाड़ी युवा मंच के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष निकुंज गुप्ता के द्वारा किया गया।
विजय कौशिक ने बताया कि राजस्थान एसोसिएशन फरीदाबाद, मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद, जय सेवा फाउंडेशन एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से जो मुहिम लोगों के जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही प्रशंसनीय योग है। एक प्रति यूनिट के माध्यम से 2 लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में लोगों का जीवन बचाने का संदेश बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि रक्तदान महादान है।
सचिव विकास कुमार ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में जिला रेडक्रॉस सोसायटी निरंतर प्रयासरत है लोगों को प्रेरित कर रही है।
कार्यक्रम के संयोजक विमल खंडेलवाल ने लोगों को अवगत कराया कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जनमानस के लिए सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आगे भी यह कार्य सुचारू रूप से जारी रहेगा। कार्यक्रम का आयोजन नए सरकारी आदेश के अनुसार किया जा रहा है।
सह सचिव बिजेन्दर सौरत ने बताया कि रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वह नए सेल्स हमारे शरीर में बन जाते हैं।
कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक विमल खंडेलवाल, मधुसूदन माटोलिया, अरविंद शर्मा, मनोज कपिल ज्योति,सहसचिव बिजेन्दर सौरत, दर्शन भाटिया,गीता उप्रेती, रतन सिंह आज़ाद,अनिल कुमार,नितेष शर्मा, एवं अन्य समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।