ओमेक्स द्वारा सेक्टर 79 वर्ल्ड स्ट्रीट में शुरू किया 50 बेड का कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर शुरू होने पर डीसी यशपाल बोले कोरोना आपदा से निपटने में कारपोरेट जगत की भूमिका भी अहम।
फरीदाबाद, 15 मई।* उपायुक्त यशपाल ने कहा कि ज़िला में करोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जहां प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, वही कॉर्पोरेट जगत से जुड़े लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उपायुक्त यशपाल शनिवार को ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट सैक्टर- 79 मैं कोविड-19 लेशन सेंटर का निरीक्षण करने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। ओमेक्स द्वारा यहां के आरआर बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर कॅरोना संक्रमण को ध्यान में रख कर 50 बेड का कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कॅरोना महामारी के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां जिला स्तर पर पूरी की जा चुकी है ताकि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से समय रहते निपटा जा सके। ऐसे में कॉर्पोरेट जगत की ओर से की जा रही पहल जिसमें 50 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जाना अन्य कॉरपोरेट जगत से जुड़े लोगों के लिये भी अपने प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि सभी के सांझा प्रयासों से जल्द ही जिले को मिलकर कॅरोना मुक्त किया जा सकेगा । इसके लिए कॉरपोरेट जगत के इस प्रकार के प्रयास भी भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस संबंध में जिला रेडक्रॉस मैं अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमओ रणदीप सिंह पुनिया से कहा कि वे इस प्रकार के सभी कोविड केयर सेंटर पर अपनी टीमों द्वारा निगरानी रखते हुए इनको सुचारू रूप से संचालित करने में यथासंभव सहयोग प्रदान करें। उन्होंने ओमेक्स के उपस्थित पदाधिकारियों का भी आभार जताते हुआ कहा कि उनका यह प्रयास निश्चित तौर पर मानव सेवा के क्षेत्र में एक बेहतरीन उदाहरण है जिसके लिए ओमेक्स ग्रुप बधाई के पात्र है। इस अवसर पर ओमैक्स के प्रशासनिक अधिकारी रवि सिन्हा ने बताया कि कोविड केयर सेंटर का यह प्रयास ओमैक्स के चेयरमैन रोहतास गोयल की मानव सेवा के लिये किया गया एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अन्य प्रयास भविष्य में भी ओमैक्स करता रहेगा। इस अवसर पर जिला रैड क्रॉस सचिव विकास कुमार, सहायक जिला रैड क्रॉस सचिव बिजेन्द्र सरहोत , डॉ मनोज गुप्ता, डीसी पंत, मुकेश गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।