आपदा में प्रचार का अवसर ढूंढ रहे प्रचार जीवी भाजपाई : विजय प्रताप ने लगाए बड़े आरोप
फरीदाबाद, 15 मई : कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने भाजपा सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार कोरोना महामारी को रोकने में पूरी तरह विफल रही है। डबल्यूएचओ समेत तमाम विशेषज्ञों की चेतावनी के बावजूद मोदी सरकार चुनाव एवं कुम्भ मेला प्रबन्धन में लगी रही और इसका ये परिणाम है की देश अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। दुनिया के शीर्ष उत्पादकों में शामिल होने के बाद भी सरकार अपने नागरिकों को ऑक्सिजन एवं दवाइयों की आपूर्ति नहीं कर पायी है। ऊपर से कालाबाज़ारी ने रही-सही कसर पूरी कर दी है। इस सबके उपरांत वैक्सीन की कमी ने नागरिकों की मुसीबत और बढ़ा दी है। ऐसे में कर्तव्य और सेवा भाव के साथ काम करने की बजाय काफ़ी भाजपाईयों का ये प्रचार है की अमुक भाजपा कार्यालय पर अमुक नेताओं के प्रयासों से वैक्सीन कैम्प लगेगा। इनको इस भयंकर त्रासदी के दौर में भी केवल प्रचार और चाटुकारीता याद रहती है। इनको इतना भी ज्ञान नहीं है की ये वैक्सीन किसी की बपौती नहीं है। लोगों का खुद का टैक्स का पैसा है और सरकार की लापरवाही से सारा वैक्सीन अभियान इतना लेट हुआ है। ऊपर से ये भाजपाई फ़ोटो खिंचवाकर और विक्षिप्त मानसिकता प्रकट कर रहे हैं। ऐसा ही पिछले वर्ष मज़दूरों के पलायन के समय इन्होंने गुरुद्वारों मंदिरों और स्वयंसेवी संस्थाओं से राशन लेकर अपने फ़ोटो खिंचवाए। आज सारा देश देख रहा है की सरकार की ग़लत नीतियों के कारण शमशान घाटों तक में इन्तज़ार करना पड़ रहा है। सैंकड़ों शवों को गंगा नदी तक में बहा दिया गया है और अभी भी लोग ऑक्सिजन के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। मगर, इनका प्रचारतन्त्र ज़ोरों पर है। सरकार को चाहिए अपनी भूल सुधारते हुई बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ नागरिकों को उपलब्ध कराए और भाजपाई ये आडंबर बंद करे। उन्होंने इस बात की भी कड़ी निंदा की, कि नीतीश सरकार ने पप्पुयादव जो लोगों की सेवा कर रहे थे और सरकार को आइना दिखा रहे थे, उनको गिरफ़्तार कर अमानवीय काम किया है और युवक कांग्रेस अध्यक्ष से भी दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की है।