पैसे कमाने की हवस में बेचने लगा गांजा , सेक्टर 65 ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने गांजा बेचने के जुर्म में एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज उर्फ संजय निवासी हसनपुर होडल पलवल के रूप में हुई है
प्रभारी क्राइम सेक्टर 65 ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक आरोपी गांजा बेचने की फिराक में थाना शहर बल्लभगढ़ एरिया में घूम रहा है।
जिस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त जगह पर रेड कर आरोपी को तुरंत काबू किया गया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है जिस पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला थाना शहर बल्लभगढ़ में दर्ज किया गया है।
पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है आरोपी कम समय में ज्यादा पैसे कमाना चाहता था जिसके चलते आरोपी ने गलत रास्ता अपनाया और गांजा बेचने लगा।
आरोपी यह गांजा कोसी मथुरा यूपी से लेकर फरीदाबाद में बेचने के लिए आया था। पुलिस टीम ने आरोपी को मेट्रो स्टेशन बल्लभगढ़ के नीचे से गिरफ्तार किया है।
आरोपी के कब्जे से 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद कर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।