सन फाउंडेशन गुजरात को दान करेगा ऑक्सीजन प्लांट : सतिंदर सिंह बांगा
सन फाउंडेशन के अध्यक्ष व वर्ल्ड पंजाबी आर्गेनाईजेशन के अंतराष्ट्रीय प्रेजिडेंट विक्रम जीत सिंह साहनी और वर्ल्ड पंजाबी आर्गेनाईजेशन के वाईस प्रेजिडेंट व् विक्टोरा टूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सतिंदर सिंह बांगा द्वारा गुरुवार को गांधीनगर के जीएमईआरएस अस्पताल को पिएसए ऑक्सीजन प्लांट दान करने की घोषणा की | उन्होंने यह घोषणा गांधीनगर स्थित राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत व गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी कि उपस्थिति में की |राज्यपाल ने सन फाउंडेशन द्वारा कोरोना वारियर के रूप में किए गए कार्यों की सराहना की और विक्रमजीत सिंह साहनी और सतिंदर सिंह बांगा को ऑक्सीजन प्लांट दान करने के लिए धन्यवाद दिया | श्री बांगा ने बताया की द्वारा इससे पहले दिल्ली और पंजाब के विभिन्न जिलों के लिए 500 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की थी | वह पंजाब में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2000 ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था कर रहे हैं जो गांव में कीमती जीवन बचाने के काम आ सकेंगे |