राजकीय कन्या महाविद्यालय, नचौली, फ़रीदाबाद में “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” पर हुआ ऑनलाइन योग कार्यक्रम का आयोजन ।
राजकीय कन्या महाविद्यालय, नचौली, फ़रीदाबाद में आज 21 जून 2021 “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के शिक्षक गण एवं सभी विद्यार्थियों ने ऑनलाइन कार्यक्रम का सामूहिक आयोजन किया तथा विभिन्न योग मुद्राएँ कर उसे सफल बनाया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुनिधि ने विद्यार्थियों तथा शिक्षक गण को संबोधित करते हुए बताया कि भारत ने ही सदियों पुरानी योगिक परंपरा पूरे विश्व को दी है।उन्होंने बताया कि आज योग हर घर में शारीरिक व्यायाम का सबसे सुंदर, सबसे सफल और सबसे प्रचलित माध्यम है। छात्राओं तथा अध्यापक गण को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्राचार्या महोदया ने बधाई दी और यह कामना करी कि महाविद्यालय का पूरा परिवार सदा तंदुरुस्त, हषट-पुष्ट एवं ख़ुशहाल रहे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय ने एक राज्य स्तरीय “सूर्य नमस्कार एवं मंत्र उच्चारण” प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में DAV सेंटिनरी कॉलेज, फ़रीदाबाद, की आरती गेहलोट प्रथम आईं, फतेह चंद कॉलेज फॉर विमेन,हिसार, की निशा शर्मा द्वितीय स्थान पर रही और राजकीय महिला महाविद्यालय, फ़रीदाबाद की पूजा कुमारी तीसरे स्थान पर रही।