अशोका इन्केलव पार्ट-3 स्थित देवस्थल मंदिर में निर्जला एकादशी के अवसर पर मीठे पानी की छबील लगाई गई।
CITYMIRRORS-NEWS-निर्जला एकादशी के अवसर पर अशोका इन्केलव पार्ट-3 स्थित देवस्थल मंदिर में मीठे पानी की छबील लगायी गयी एवं फल वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान मदन पुजारा ने स्वयं अन्य पदाधिकारियों व सदस्यो के साथ मिलकर शर्बत एवं प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर मदन पुजारा ने कहा कि निर्जला एकादशी पर्व पर मीठे पानी का वितरण करने से पुण्य मिलता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन पानी वितरित करने से हम सभी का जीवन सफल बन जाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस तरह के आयोजनो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि हम और हमारा समाज आगे बढ़ सके और उन्नति कर सके। मदन पुजारा ने कहा कि देवस्थल मंदिर में समय समय पर इस तरह के आयोजनो के साथ साथ निशुल्क चिकित्सा शिविरो का भी आयोजन होता रहता है। उन्होंने कहा कि मंदिर की पूरी टीम सदैव समाजसेवा में संलिप्त रहती है। इस अवसर पर एल आर गोयल, गुलाटी जी, ठाकुर एच के सिंह, धर्मपाल, पण्डित अनिल त्रिपाठी, अजय धीमान सहित अन्य क्षेत्रवासियो ने स्वयं पानी का वितरण किया।