अपराधियों को पकडऩे की बजाय व्यापारियों पर अत्याचार कर रही है भाजपा सरकार : मनोज अग्रवाल
बल्लभगढ़ में व्यापारियों के साथ लूटपाट की बढ़ती वारदात के खिलाफ पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ बुधवार को अग्रसेन चौक पर धरने पर बैठे व्यापारियों पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे की बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व हरियाणा कांग्रेस के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज मनोज अग्रवाल ने कड़ी निंदा करते हुए इसे सरकार की तानाशाही निर्णय बताया है। उन्होंने कहा कि अगर अपनी सुरक्षा की मांग करने की आवाज उठाना गलत है तो यह सरकार पूरी तरह से हिटलरशाही तर्ज पर कार्य कर रही है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री अग्रवाल बल्लभगढ़ के मुख्य बाजार में स्थित डालचंद हलवाई की दुकान पर बदमाशों द्वारा लूटपाट की घटना के बाद उनका हालचाल जानने पहुंचे। इसके उपरांत श्री अग्रवाल ने पैदल ही शहर के बाजार में घूमकर व्यापारियों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी इस समय पूरी तरह से उनके साथ है और उनकी लड़ाई हर स्तर पर लडेगी। व्यापारियों को संबोधित करते हुए मनोज अग्रवाल ने कहा कि पिछले चार दिनों से बल्लभगढ़ शहर में अपराधियों ने उत्पात मचाए रखा, बंदूक की नोंक पर व्यापारियों से लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया, ऐसे में पुलिस प्रशासन उन अपराधियों को पकडऩे के बजाए अपनी सुरक्षा के लिए धरने पर बैठे व्यापारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रहा है, इससे साबित होता है कि भाजपा सरकार व्यापारियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है और सरकार के इस कृत्य से व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है जिसका खामियाजा सत्तासीनों को भोगना ही पड़ेगा। मनोज अग्रवाल ने कहा कि बल्लभगढ़ का यह दुर्भाग्य है की आज हमारे हरियाणा प्रदेश में ऐसी दमनकारी सरकार का शासन है जिसने तानाशाही की सारी हदों को पार करने का काम किया है। एक तरफ जहां अपराधियों बेखौफ होकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर खुलेआम घूम रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा-जजपा सरकार के इशारों पर बल्लभगढ़ की पुलिस बदमाशों को पकडऩे की बजाय व्यापारियों पर ही मुकदमे दर्ज करने कर के अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। हम इस सरकार से यह पूछना चाहते हैं की क्या अब न्याय मांगना गुनाह हो गया है? क्या अब अपनी सुरक्षा की मांग करना अपराध हो गया है? क्या बेलगाम सत्ता के खिलाफ आवाज़ उठाने वालों को जेल में डाल दिया जाएगा? क्या अभिव्यक्ति की आज़ादी को अब सरेआम कुचला जाएगा? क्या मानवीय संवेदनाओं को तिलांजलि देकर यह सरकार काम करेगी? क्या लोकतांत्रिक व्यवस्था पर इस सरकार को भरोसा नहीं रहा है? हम इस सरकार को यह साफ तौर पर बता देना चाहते हैं की बल्लभगढ़ की जनता आपके तुग़लकी फरमानों के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करेगी। सामाजिक सुरक्षा हमारा अधिकार जिसे आप हमसे छीन नहीं सकते। सरकार को अपनी ताकत अपराधियों को पकडऩे की दिशा में लगानी चाहिए। कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ बल्लभगढ़ की जनता के साथ खड़ी है और व्यापारियों के साथ हो रहे अन्याय को कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी, चाहे इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सडक़ों पर ही क्यों न उतरा पड़ेे।