प्रक्रुथी-ट्रस्ट द्वारा आज पर्यावरण संरक्षण के तहत *गुरू-कुल** गद्पुरी के प्रांगण में फलदार आम, अनार, अमरूद, जामुन, आँवला व पीपल, बरगद, नीम के 41 पेड़ लगाए।
प्रक्रुथी-ट्रस्ट द्वारा आज पर्यावरण संरक्षण के तहत *गुरू-कुल** गद्पुरी के प्रांगण में फलदार आम, अनार, अमरूद, जामुन, आँवला व पीपल, बरगद, नीम के 41 पेड़ लगाए।
पर्यावरण संरक्षण के तहत आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में प्रक्रुथी ट्रस्ट की पौधारोपण ड्राइव के प्रोजेक्ट चेयरमैन अरूण आहुजा, रमा सरना( अध्यक्षा) सुरेन्द्र जग्गा( सचिव ) अनिल गर्ग, विवेक सरना, पुष्पेन्द्र, तेजेंद्र, जल बहादुर एवं श्रीमती ऊषा किरण शर्मा, नीलम आहुजा, राज राठी, किरण शर्मा, नीरज जग्गा, संघमित्रा कौशिक, कमला वर्मा, मोनिका सरना, कोमल सरना, शेजल द्वारा गुरू-कुल के छोटे-छोटे 20 बच्चों व गुरू-कुल के आचार्य आनन्द मित्र जी के साथ मिलकर पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान प्रदान किया।
* प्रक्रुथी ट्रस्ट *द्वारा बच्चों को बिस्कुट, जूस व मिठाई खिलाकर व ट्रस्ट की मुख्य सलाहकार किरण शर्मा ने सुरीली आवाज़ में गीत सुनाकर बच्चों को पारिवारिक व धार्मिक माहौल प्रदान किया।
ट्रस्ट की अध्यक्षा रमा सरना व सचिव सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि प्रक्रुथी ट्रस्ट की यह एक लगातार चलने वाली मुहीम है, जो पिछले 35 दिनों से जारी है, जिसके तहत ट्रस्ट पौधारोपण के 14 कार्यक्रम कर चुकी है।