रावल शिक्षण संस्था ने बारहवीं में 95% से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
रावल शिक्षण संस्था ने बारहवीं में 95% से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
फरीदाबाद, जिले की प्रमुख शिक्षण संस्था रावल एजुकेशनल सोसाइटी ने सी. बी. एस. ई. की बारहवीं कक्षा औसत
में 95% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी 132 विद्यार्थियों को शील्ड व मैरिट प्रमाण पत्र देकर
सम्मानित किया | यह भव्य सम्मान समारोह होटल गोल्डन गैलेक्सी में आयोजित किया गया | गतवर्षों की तरह
इस वर्ष भी रावल शिक्षण संस्था द्वारा संचालित समस्त स्कूलों में स्ट्रीम वाइज सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले
विद्याथियों को टॉपर्स ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया |
रावल कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा हिमांशी को कॉमर्स संकाय में 99%, रावल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा खुशी सिंह को
विज्ञान मेडिकल में 98.6% तथा रावल कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा खुशी सैनी व रावल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र
चिराग सारस्वत को विज्ञान नॉन मेडिकल में 98% अंक प्राप्त करने पर संयुक्त रूप से टॉपर्स ट्रॉफी प्रदान की गयी|
रावल इंटरनेशनल स्कूल के दसवीं कक्षा जिले में तीसरा व रावल शिक्षण संस्था में 99.4% अंक प्राप्त करने वाले
दीपांशु कश्यप व मयंक अग्रवाल को संयुक्त रूप रावल संस्था द्वारा संचालित समस्त स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त
करने पर टॉपर्स ट्रॉफी प्रदान की गयी | इसके अतिरिक्त अपने विषय में 100% अंक दिलवाने वाले अध्यापक
अध्यापिकाओं को भी प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया | अपने अभिभाषण में रावल शिक्षण संस्था के
चेयरमैन सी. बी. रावल व प्रो चेयरमैन अनिल रावल व वाइस चेयरमैन रितेश रावल ने, रावल शिक्षण संस्था द्वारा
संचालित समस्त स्कूलों के प्राचार्यों डॉ सी. वी. सिंह, प्रीति एन सिंह, राखी वर्मा, हरविंदर कौर, रचना बिंद्रा, डॉ मधु
पाराशर सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं, अभिभावकों व विद्यार्थियों को इस शानदार ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम
के लिए बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की | चेयरमैन सी. बी. रावल ने कहा कि इस
परीक्षा परिणाम में अध्यापक अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों द्वारा गत वर्षों में निष्ठापूर्ण किये गये कठिन परिश्रम
की झलक दिखाई देती है | चेयरमैन सी. बी. रावल ने आगे भी इसी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करने और
बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए सभी को प्रेरित किया |