रेड क्रास सोसाइटी गाजियाबाद की प्रेरणा से रोटरी क्लब गाजियाबाद हिंडन के द्वारा कोविड प्रतिरोधक टीका शिविर का आयोजन किया गया।
रेड क्रास सोसाइटी गाजियाबाद की प्रेरणा से रोटरी क्लब गाजियाबाद हिंडन के द्वारा कोविड प्रतिरोधक टीका शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ करते हुए रो. सुभाष गुप्ता, रोटरी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन: कोविड प्रतिरोधी सभी चिकित्सक मंडल, रेड क्रास सोसाइटी गाजियाबाद की सचिव डा. किरन गर्ग, फारमासिस्ट संजीव कुमार के साथ साथ मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा . भवतोष शंखधर का भी आभार प्रकट किया।
शिविर की सफलता श्रेय संदीप गुप्ता, अमित चुग,संजय गर्ग, प्रवीन गुप्ता, धवल गुप्ता, हरवीर सिंह, नितिन त्यागी, नरवीन त्यागी को तो जाता ही है साथ ही वी वी आई पी स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला।
सभी टीका लगवाने वालो को रोटरी क्लब गाजियाबाद हिंडन व रैडक्रास सोसाइटी गाजियाबाद द्वारा कोविड प्रतिरोधी किट भी वितरित की गई है।
शिविर में 300 लोगों को टीका लगाया गया।