निश्चित रूप से औद्योगिक क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति में सुधार होगा तथा उद्योग प्रबंधकों सहित श्रमिकों तथा आगंतुकों को राहत मिलेगी। जेपी मल्होत्रा
फरीदाबाद। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार द्वारा डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र सैक्टर 32 सहित सैक्टर 24 व 25 में सडक़, सीवर और जलापूर्ति के लिये 107 करोड़ रूपये की योजना का स्वागत करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि इससे निश्चित रूप से औद्योगिक क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति में सुधार होगा तथा उद्योग प्रबंधकों सहित श्रमिकों तथा आगंतुकों को राहत मिलेगी।
एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी कार्य एचएसआईआईडीसी व हुड्डा द्वारा किये जाने हैं जबकि इस संबंध में एरिया तथा आईटम के अनुसार फंड की घोषणा आवश्यक है।
श्री मल्होत्रा का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिये जो योजना तैयार की गई है उसमें सभी की भागीदारी और प्रभावी निगरानी आवश्यक है। श्री मल्होत्रा ने इस संबंध में संबंधित विभागों से भी आग्रह किया है कि वे इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता को लेकर फरीदाबाद के औद्योगिक संगठनों के साथ विचार विमर्श करें और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिये ऐसी नीति तैयार की जाए ताकि औद्योगिक क्षेत्रों में लंबे समय से बनी समस्या का स्थाई समाधान हो सके। श्री मल्होत्रा ने फंडस के उचित उपयोग तथा इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता को गति प्रदान करने की भी मांग की है।
श्री मल्होत्रा ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, सांसद श्री कृष्णपाल गुर्जर व सभी विधायकों का भी आभार व्यक्त किया है जिनके सहयोग के बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के लिये तैयार की गई योजना संभव नहीं थी।