फरीदाबाद पुलिस ने जमाई कॉलोनी में निकाला शांतिपूर्वक फ्लैग मार्च

फरीदाबाद पुलिस ने जमाई कॉलोनी में निकाला शांतिपूर्वक फ्लैग मार्च, कॉलोनीवासियों से की गई माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने की अपील
फरीदाबाद: प्रशासन द्वारा वन क्षेत्र में बसी अवैध कालोनियों से अतिक्रमण हटाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सुरक्षा की दृष्टि तथा नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज एसीपी बड़खल श्री सुखबीर सिंह की अगुवाई में जमाई कॉलोनी के अंदर पुलिस द्वारा शांतिपूर्वक फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस फ्लैग मार्च में एसीपी बड़खल के साथ पुलिस चौकी अंखीर प्रभारी व महिला पुलिसकर्मियों सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद था।
इस फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों से माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए अतिक्रमण हटाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।
आपको बता दें कि इससे पहले खोरी गांव में जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया था जिसमें फरीदाबाद पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।
इसके पश्चात अब जमाई कॉलोनी में भी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसकी सुरक्षा का एहतियात बरतते हुए एसीपी बड़खल श्री सुखबीर सिंह की अगुवाई में लोगों को प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments