लॉयंस क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के प्रेसिडेंट बने लॉयन राहुल सिंघल। बोले कोविड-19 से पीड़ित परिवार के पढ़ रहे बच्चों की जाएगी मदद ।
लॉयंस क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट-321-ए1ने अपना स्था पना दिवस मनाया । जिसमें सर्सम्मति से लॉयन राहुल सिंघल को दूसरी बार प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन अशोक शर्मा रहे। इस मौके पर मंच संचालन कर रहे लायन आरके गुप्ता और एनके गुप्ता ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन अशोक शर्मा , लाॅयन टीपीएस खिल्लन लॉयन, लॉयन केएम गोयल , लॉयन अनिल अरोड़ा वीडीजी1, लॉयन प्रदीप सिंघल वीडीजी1, जिला कैबिनेट सचिव एनके गुप्ता का पीन लगाकर और बुके देकर स्वागत किया गया। मास्टर ऑफ सेरेमनी लॉयन योगेश गुप्ता ने इंस्टालेशन समारोह का संचालन किया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन अशोक शर्मा ने नई टीम को स्पथ दिलाते हुए समाज के उत्थान के बारे में कुछ सुक्षाव दिए। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने दूसरी बार प्रेसिडेंट बने राहुल सिंघल लॉयन , सचिव बने शिव अग्रवाल और कोषाध्यक्ष बने सौरभ गर्ग को 2021-22 के लिए पदों से नवाजा और लॉयन पिन लगाकर स्वागत किया । इस मौके पर 16 महिला सदस्यों को लॉयन के रु प शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में जरुरतमंद स्कू ली बच्चों को जूते ,कपड़े और चादरें दिए गए। वहीं क्लब की और से टीचर्स डे के अवसर पर 8 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर लॉयन राजेश गुप्ता ने एक स्कूली छात्र की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा करते हुए बच्चे को गोद लिया। कार्यक्रम में लॉयंस क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट-321-ए1 के दूसरी बा र बने प्रेसिडेंट राहुल सिंघल ने अपने संबोधन में कहा कि सभी लॉयन ने मुझ पर जो दूसरी बार विश्चास जताया है। उसका मै तहे दिल से धन्यवाद करता हूं और विश्वास दिलाता हू की आप सब की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। और उम्मीद करता हू आप सभी यू ही समाज केउत्थान के लिए आगे आकर मेरा हौंसला बढ़ाने का काम करते रहेंगे। प्रेसिडेंट राहुल सिंघल ने कहा कि पिछला साल कोविड मे निकला और यह साल भी कोविड में जा रहा है। ऐसे में हमें खासकर उन लोगों की सेवा करनी है। जिनके घर में कोई कमाने वाला बेरोजगार हो गया है उनके बच्चे जो स्कूल नहीं जा पा रहे है उनकी मदद करनी है। उनकी फीस उनके स्टेशनरी का खर्चा उठाकर उनके आने वाले भविष्य को सवारना है। इस मौके पर प्रेसिडेंट राहुल सिंघल ने कहा कि इस बार 4 लॉयन महिला सदस्यों की एक टीम बनाई गई है। जो कि महिलाओं के उत्थान और उनके हितों को लेकर काम करेंगी। हमा री महिलाओं की टीम मजदूरी करने वाली व घरों में काम करने वाली महिलाओं को शिक्षित करने और उनके के लिए स्वास्थ्य संबंधी कैंप का भी आयोजन करेंंगी। कार्यक्रम में रवि वोहरा, आरके गुलाटी, एसएम नागपाल, आरके चिल्लाना, अनिल अरोड़ा, टीएस बेदी , जेपी गुप्ता, आरपी ओझा, आरपी हंस, सतीश आहुजा आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम में मुख्यतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन अशोक शर्मा रहे। इस मौके