विक्टोरा ग्रुप समय समय पर मेगा रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन करना समाज के प्रति अपना कर्तव्य समझता है। एस एस बांगा
देश विदेश की जानी-मानी कंपनी विक्टोरा टूल इंजीनिर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपने गुजरात प्लांट में मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया । विलेज शंखलपुर जिला मेहसाणा में आयोजित इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए सार्क चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जनरल असेंबली सदस्य तथा प्रसिद्ध उद्योगपति और विक्टोरा टूल के एम डी एस एस बांगा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर प्लांट के जीएम कमल किशोर ने आएं हुए रक्तदाताओं से खासकर सरपंच परेश पटेल और गवर्मेंट डॉ मिलाव पटेल से विक्टोरा टूल के एम डी एस एस बांगा से मिलवाया । जिसके बाद एस एस बांगा ने दोनों रक्तदाताओं से मिले और काफी प्रभावित हुए। इस मौके पर आये सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। और कहा कि रक्तदान करना महादान करने के बराबर है। विक्टोरा टूल इंजीनिर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का उद्देश्य समाज के लोगों की सेवा करना और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करते रहना है। इसी उद्देश्य को लेकर हम कार्य करते रहते है। उन्हने कहा कि रक्तदान को लेकर युवाओं एवं हर उम्र के लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है । विक्टोरा ग्रुप अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत निरंतर सामाजिक गतिविधियों में शामिल होता है। आज 70 यूनिट रक्त जो एकत्रित हुआ है वो कई लोगो की जान बचाने के लिए काम आएगा। क्यो की थैलेसेमिया और हैमोफिलिया जैसी बीमारियों के रोगियों के लिए नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है और दुर्घटना, बड़ी सर्जरी, एनीमिया आदि के बाद चोटों के इलाज के लिए भी रक्त की आवश्यकता होती है और ऐसे में विक्टोरा ग्रुप द्वारा समय समय पर ऐसे मेगा रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन करना समाज के प्रति अपना कर्तव्य समझता है।