डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा चौथे वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन, 280 से अधिक लोगों को टीकाकरण
फरीदाबाद। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा यहां बी के अस्पताल सिविल सर्जन, प्रधान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद के सहयोग से लगाए गए नि:शुल्क कोविडशील्ड वैक्सीनेशन कैम्प में 280 से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन दी गई।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा ने यहां यह जानकारी देते बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत यह चौथा नि:शुल्क वैकसीनेशन कैम्प था।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि यह सिद्ध हो चुका है कि वैक्सीनेशन वास्तव में कोविड-19 को रोकने तथा बचाव का सबसे बेहतर तरीका है। आपने जानकारी दी कि इसी भावना के अनुरूप डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने वैक्सीनेशन हेतु पहले भी कैम्प आयोजित किये और यह चौथा नि:शुल्क कैम्प था। श्री मल्होत्रा ने आईएमए फरीदाबाद की प्रधान डा0 पुनीता हसीजा, सिविल सर्जन डा0 विनय गुप्ता के योगदान की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए इसके लिये एसोसिएशन की ओर से आभार भी व्यक्त किया।
कैम्प में एडवांस फोरजिंग, एटीएम एक्सपोर्ट, इनटाइम गारमैंट, इंडस्ट्रीयल कम्प्रैशर, भारतीय बाल्व, कैकटस फैशन, सोर्स इंडिया, सिद्ध मास्टर बैचिज, मैलरोज, ओवरसीज, इंडियन पैकेजिंग, मंडप इंटरनेशनल, बेस्टो, पोलर आटो, सुकारा इंजीनियर्स और रैक्स कोन्सोलिडेटिड के श्रमिकों व प्रबंधकों ने वैक्सीनेशन लगवाई।
एसोसिएशन के महासचिव श्री विजय राघवन ने श्री मल्होत्रा के साथ स० मंजीत सिंह व टीम द्वारा कैम्प के सफल आयोजन के लिये सराहना की।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि इसके साथ ही एसोसिएशन नि:शुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन भी 29 सितम्बर को कर रही है जिसे विश्व हार्ट दिवस पर अपोलो अस्पताल नई दिल्ली के साथ मिलकर लगाया जा रहा है।