झगड़े में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मिले कांग्रेसी नेता
CITYMIRRORS-NEWS-(Jaiveer Chaudhary.)चारा लेने को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडों से हमला करके व्यक्ति की हत्या करने के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने एसीपी श्री खटाना व थाना भूपानी प्रभारी से बातचीत करके इस मामले के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इसके उपरांत कांग्रेसी नेताओं ने बादशाह खान अस्पताल जाकर इस हमले में जख्मी हुए लोगों से व उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया कि उन्हें हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रुप से हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुमित गौड़, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव एडवोकेट दिनेश चंदीला, संगठन सचिव ललित भड़ाना, नरेश गोदारा व कांगे्रसी नेता अनीशपाल मौजूद थे। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था का बुरी तरह से दिवाला निकला हुआ है। आज अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि वह बिना खौफ के अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते है। इस मौके पर सुमित गौड़ ने पुलिस प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस मामले के दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे। गौरतलब है कि गांव राजपुर निवासी नरेशनाथ ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गत दिवस वह अपनी पत्नी रीना, चाचा की लडकी सोनू के साथ मास्टर बलवीर के खेतों में चारा लेने के लिए गए थे, जहां धर्मेन्द्र व उसका भाई तेजपाल, आजाद निवासी सिडाक व शिवनारायण निवासी राजपुर शराब पी रहे थे, चारे को लेकर हुए विवाद में इन चारों लोगों ने लाठी डंडों से लैस होकर उनकी पिटाई की और उन्हें बचाने आए उनके चाचा के लडके विनोद व मुकेश को भी जख्मी कर दिया। गंभीर हालत में विनोद व अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां विनोद की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में धर्मेन्द्र, तेजपाल, आजाद व शिवनारायण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया परंतु अभी तक उनकी गिरफ्तारी नही हुई। एसीपी श्री खटाना ने कांग्रेसी नेताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले के दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।