श्री अग्रसेन महाराज जी की जयंती पर फरीदाबाद सेक्टर 9 श्री राम मंदिर में अग्रसेन महाराज जी की 51 आरती का हुआ आयोजन ।


नारी उत्थान की बात हो। श्री अग्रसेन महाराज जी ने समाज के हर तबके को समान रूप से जीने का अधिकार का प्रचार किया। आरती कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए सेक्टर-9 के अध्यक्ष रणबीर चौधरी,महासचिव अजय भाटिया एवं सतबीर शर्मा अग्रवाल समाज से गौतम चौधरी,विनोद गर्ग,अजय अग्रवाल,विनोद मित्तल,जितेन्द्र मंगला अनुप गुप्ता,राजेन्द्र अग्रवाल,संजीव तायल,मुकेश गुप्ता,अनीता अग्रवाल,पूजा बंसल आदि और भी गणमान्य व्यक्ति तथा मातृशक्ति मौजूद रही