छठी मैय्या करें सबका बेड़ा पार ऐसी वह परिवार सहित करते है कामना । कैलाश बैसला
वार्ड-20 के पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने अपने क्षेत्र में बसे सभी पूर्वांचल वासियों को बधाई दिया है। वहीं इसके साथ ही शहरवासियों को और प्रदेशवासियों को छठ पर्व की बधाई दी है। उन्होंने छठ पर्व के समस्त अनुष्ठानों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील भी की। पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का एक प्रमुख पर्व है। इस पर्व में आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य की उपासना की जाती है। हमारे देश में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की समृद्ध परंपरा व संस्कृति है। इसके साथ ही उन्होनें कहा है।
कि वह खुद पूजा घाटों पर जाकर पिछले कई दिनों से तैयारियों की व्यवस्था देख रहे थे। और शाम को वह खुद घाट पर मौजूद रहेंगे। सूर्य को अर्घ्य देंग और मैय्या सें प्रार्थन करेंगे कि शहरवासी खुशहाल रहे। उनका वॉर्ड में सुख–समृद्धि बने रहे। छठ पर्व के अवसर पर कैलाश बैसला के बेटे राेहित चौधरी ने भी पूर्वांचल वासियों को बधाई देते हुए कहा है कि यह पर्व आस्था का पर्व है यह पर्व प्रकृति, विशेषकर सूर्य व जल पर हमारी निर्भरता को स्वीकारने का भी अवसर है। उन्होंने कामना की है कि यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत को सबल बनाने के साथ-साथ पर्यावरण-संरक्षण के प्रयासों को भी सुदृढ़ करे। ऐसे वह मां से प्रार्थना करते है। वार्ड-20 के पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने कहा है कि उनके वॉर्ड में ज्यादातर लोग बाहर से आकर बसे हुए है। जोकि अपना घर जमीन छोड़कर यही के हो गए। आज उन्होनें कठीन परिश्रम कर शहर को विकासित करने में अपना अहम योगदान दिया है। पूर्वांचल के
लाेग मेहनती और स्वाभिमानी होते है। और अपने मेहनत के बल पर आगे बढ़ना जानते है। फरीदाबाद को आगे ले जाने में इनका अहम किरदार है। इस मौके पर पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने कहा कि छठ घाटों पर परिवार के साथ जरुर जाए लेकिन पूजा स्थल पर ज्यादा भीड़ न करे । और उचित दूरी बनाकर रहे और मास्क पहनना न भूले ।