युवा कांग्रेस शहरी जिलाध्यक्ष नितिन सिंगला के संयोजन में हुआ राज्यसभा सांसद का जोरदार स्वागत
कांग्रेस सरकार ने सही मायनों में कराया था फरीदाबाद का चहुंमुखी विकास : दीपेंद्र हुड्डा
फरीदाबाद। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि विकास का ढिढौरा पीटने वाली भाजपा सरकार आठ सालों में फरीदाबाद में एक इंच तक मेट्रो का विस्तार नहीं कर पाई। हुड्डा सरकार में वर्ष 2010 से 2014 तक चार सालों के दौरान फरीदाबाद व बल्लभगढ़ तक मेट्रो की सिटी बजाई गई, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार आठ सालों के दौरान मेट्रो के आठ पिलर तक नहीं लगवा पाई, जबकि आठ सालों में मेट्रो का विस्तार पलवल तक हो जाना चाहिए था, लेकिन नहीं हुआ। इससे पता चलता है कि इस सरकार का विकास केवल कागजों तक सिमटा हुआ है। श्री हुड्डा आज अपने दिल्ली स्थित निवास पर फरीदाबाद युवा कांग्रेस (शहरी) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन सिंगला एवं उनकी युवा टीम द्वारा अभिनंदन समारोह के उपरांत उन्हें संबोधित कर रहे थे। श्री हुड्डा ने पूर्व की चौटाला सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में फरीदाबाद को फकीदाबाद बना दिया गया, जबकि 2005 से 2014 तक कांग्रेस सरकार का कार्यकाल फरीदाबाद के लिए स्वर्णिंम दौर रहा, इस दौरान बदरपुर बार्डर, आईएमटी, वाईएमसीए यूनिवर्सिटी, बाईपास रोड, फोरलेन, ईएसआई अस्पताल, मेट्रो परियोजना सहित अनेकों ऐसी परियोजनाएं रही, जिसने फरीदाबाद को पुन: विश्व के मानचित्र पर चमकाने का काम किया। दीपेंद्र हुड्डा ने लखन कुमार सिंगला की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिंगला परिवार ने सदैव फरीदाबाद के विकास की लड़ाई लड़ी है और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम किया है, चाहे कालोनियां या झोंपडिय़ां तोडऩे का मामला है या फिर लोगों के जनहित के मुद्दे सिंगला परिवार ने सदैव लोगों के हक हकूक की आवाज बुलंद की है। यही कारण है कि वह हुड्डा परिवार के एक सदस्य है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में 75 पार के भ्रामक नारे के कारण श्री सिंगला विधायक बनने से वंचित रह गए, लेकिन आने वाले समय में 85 पार का नारा कांग्रेस पार्टी देगी और उसके बाद पूरे फरीदाबाद में कांग्र्रेस प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने जिला युवा कांग्रेस शहरी अध्यक्ष नितिन सिंगला को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि नितिन व उनकी टीम ने कोरोना महामारी के दौर में लोगों को अस्पताल में बैड व आक्सीजन दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी, सरकार द्वारा जांच के नाम पर डराने के बावजूद युवा बिग्रेड ने लोगों की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ी और ऐसे युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह, लखन कुमार सिंगला, पूर्व पार्षद जगन डागर आदि ने दीपेंद्र हुड्डा को विश्वास दिलाते हुए कहा कि फरीदाबाद जिले में कांग्रेस पार्टी मजबूत विपक्षी दल की भूमिका निभा रही है और जनहित के हर मुद्दे पर आम लोगों की आवाज उठाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के नए निर्वाचित पदाधिकारियों की नियुक्तियों से फरीदाबाद जिले में कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगी और कांग्रेस कार्यकर्ता शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति आम जन को जागरूक करने का काम करेगा। इस अवसर पर पृथला क्षेत्र के पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला, बडखल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, पूर्व पार्षद जगन डागर, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष तरूण तेवतिया, कृष्ण अत्री, रेनू चौहान, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, खुशबू खान, लाला शर्मा, गुलाब सिंह, कर्मबीर खटाना, राजू धारीवाल, एनआईटी विधानसभा अध्यक्ष मुश्ताक खान, सागर कौशिक बडखल अध्यक्ष, प्रणव शर्मा अध्यक्ष ओल्ड फरीदाबाद, सुनील चेची तिगांव अध्यक्ष, सतीश कुमार पृथला अध्यक्ष, दीपक रावत, विनोद डागर, सुमित खंडेलवाल, तुलसी प्रधान, मोहन चौहान, प्रीतम गुर्जर, सोनू, चंद्रपाल, विकास दायमा, प्रवीन भडाना, सुरेंद्र यादव, उदय ठाकुर, सलमान मंसूरी, आकाश सैनी, विवेक वशिष्ठ, ओमप्रकाश पंडित, सुरेंद्र अग्रवाल, अरविंद गोयल, मनोज चंदीला, नेत्रपाल नरवत, सतीश गिरी, संजीव कुशवाहा, कैलाश सिंगला, जतिन सिंगला, ललित सिंगला, अमित बंसल, नरेंद्र ठाकुर, छपाल सौरोत, शशांक गुप्ता, सूरज ढेडा, अशोक सरपंच, राजेद्र खारी, सूरेश कुमारी यादव सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।