CDS-जनरल बिपिन रावत के निधन पर विक्टोरा ग्रुप ने जताया शोक, सेक्टर 58 ट्रांसपोर्ट नगर सड़क का नाम जरनल बिपिन रावत के नाम पर की रखने की मांग।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत की तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत से जहां पूरा देश सदमे में है. वही फरीदाबाद शहर के विक्टोरा ग्रुप ने भी इस दुखद हादसे पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं गुरुवार को विक्टोरा टूल्स इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, विक्टोरा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के सभी प्लांट के कर्मचारियों ने सुबह 11 बजे 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत जनरल रावत, उनकी पत्नी सहित 14 लोग के मारे जाने पर शोक प्रकट किया । इस मौके एस एस बंगा सीएमडी विक्टोरा टूल्स इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, खुद भी मौजूद रहे । वही उनके सभी प्लांट में स्टाफ और कर्मचारियों ने एक साथ 11 बजे एक साथ मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर एस एस बंगा ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें देश का असाधारण सैन्य अफसर बताया है. और कहा कि ‘बिपिन रावत जी एक उत्कृष्ट सैनिक थे. उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बेहतरीन योगदान दिया. सामरिक मामलों में उनका दृष्टिकोण असाधारण था. उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। भारत के पहले चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत के निधन का समाचार दुखद है. जनरल रावत ने एक सैन्य अधिकारी के रूप में बेहतरीन कार्य किया. उनका आकस्मिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करता हूं. एस एस बंगा ने कहा कि विक्टोरा ग्रुप उनकी स्मृति में शुक्रवार कि सुबह करीब 50 पौधे लगाकर बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि देगा । वही विक्टोरा ग्रुप यह मांग करता है झाड़सेतली सेक्टर 58 ट्रांसपोर्ट नगर की सड़क का नाम दिवंगत बिपिन रावत जी के नाम पर रखा जाए। तांकि आने वाली पीढ़ी के बीच देश के ऐसे वीर सपूत के बलिदान की गाथा कई सालों तक जिंदा रह सके । विक्टोरा ग्रुप शहीद हुए सभी लोगों को नमन करते हुए अपनी ओर से श्रद्धांजलि देता है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments