वर्लपुल चौक से सारण चौक तक जाने वाली रोड के बनने से औद्योगिक क्षेत्र को होगा काफी लाभ – आशीष जैन
फरीदाबाद में आज एनआईटी औद्योगिक क्षेत्र की वर्लपुल चौक से सारण चौक तक जाने वाली रोड का शुभारंभ किया गया। इस इस सडक़ की लंबाई लगभग 800 मीटर तथा लागत 2 करोड़ रुपए आने का अनुमान है। सड़क का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवम् हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा द्वारा किया गया। जिसका लाभ उद्योगप्तियो के साथ साथ कई आमजन को भी मिलेगा। उद्घाटन अवसर पर उद्योगपति और एफसीसीआई के महासचिव आशीष जैन ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवम् हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का बुके द्वारा स्वागत किया। और सड़क के बनने पर काफी खुशी व्यक्त की । और कहा कि हरियाणा सरकार ने उद्योगपतियों की काफी लंबी पड़ी इस मांग को पूरा कर उद्योग में जान फूंकने का काम किया है। सडक़ो को बनाने की मांग एफसीसीआई द्वारा समय समय पर कई बार उठाई जा रही थी। जिस पर सीएम मनोहर लाल केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के प्रयासें से अब सड़क का बनाना शुरु हो पाया है। आशीष जैन ने कहा कि वर्लपुल चौक से सारण चौक तक जाने वाली रोड कई सालों से नहीं बनने के कारण बिजनेस डेलिगेट को आने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। वहीं स्थापित कई कंपनियों के कर्मचारियों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी। लेकिन लंबित मांग के अब पूरा होने से उद्योग जगत ने राहत की सांस ली है।इस अवसर पर एफआईए प्रधान बीआर भाटिया , एस पी अग्रवाल,प्रमोद राणा,जितेंद्र शाह,रवि भूषण खत्री,ऋषि अग्रवाल,राजेश भाटिया, सहित अन्य उद्योग पतियों एवम् गणमान्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।