रावल इंस्टीट्यूशंस में रक्तदान शिविर का आयोजन
रावल इंस्टीट्यूशंस में रक्तदान शिविर का आयोजन
रावल इंस्टीट्यूशंस, जकोपुर स्थित ने अपने परिसर में रक्तदान शिविर का
आयोजन किया। शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद और
लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडिल के सहयोग से किया गया। डॉ. हम्बीर
सिंह,निदेशक RIET और डॉ राजेश तिवारी,निदेशक RIM ने लायंस क्लब
फरीदाबाद डैफोडिल एंड रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के गणमान्य व्यक्तियों
का स्वागत किया। लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडिल से श्री अनिल अरोड़ा
(Vice District Governor), श्री रवि मनचंदा (Region Chairman), श्री राजन
मदान (President), श्री अनिल खुराना (Immediate past President) श्री ईश
दुरेजा (Secretary), और श्री राजेंद्र कुमार (Joint Treasurer) की उपस्थिति
ने शिविर की शोभा बढ़ाई । उन्होंने महत्वपूर्ण कोविड 19 महामारी के समय
में रक्तदान के लिए योगदान करने के प्रयास में रावल इंस्टीट्यूशंस के
प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के श्री
पुरुषोत्तम सैनी (Assistant Secretary) और श्री विमल खंडेलवाल
(Coordinator) भी उपस्थित थे और उन्होंने छात्रों और कर्मचारियों को नेक
काम में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों, शिक्षकों और
कर्मचारियों के सदस्यों ने तहे दिल से रक्तदान किया और यह जानकर कि
उन्होंने एक जीवन बचाने में मदद की है, उपलब्धि की भावना का आनंद
लिया। श्री अनिल प्रताप सिंह, प्रशासक RI ने इस अवसर पर कहा,
“रक्तदान सबसे महादान है जो प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है। रक्त
दाता लाखों लोगों की जान बचाते हैं और हर दिन कई रोगियों के स्वास्थ्य
और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करते हैं। हमारे देश को हर साल लगभग
5 करोड़ यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है, जिसमें से केवल 2.5 करोड़
यूनिट रक्त ही उपलब्ध होता है – इसलिए हमें आगे आकर रक्तदान करने
की आवश्यकता है।" डॉ. सोनल छाबड़ा,प्रधानाचार्य RCE ने शिविर के
सुचारू संचालन के लिए सहयोगी संगठनों के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।