डब्ल्यूसीआरए 21ए के प्रधान गजराज नागर ने फहाराया तिरंगा।
फरीदाबाद में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । इसी कड़ी में डब्ल्यूसीआरए 21ए ने सामुदायिक भवन सेक्टर-21ए स्थित कार्यालय पर तिरंगा फहराकर गणंतत्र दिवस मनाया। इस मौके पर गजराज नागर प्रधान डब्ल्यूसीआरए 21ए ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर आरडब्ल्युए ईस्ट के प्रधान अशोक नेहरा, महासचिव अजय मलिक, कोषाध्यक्ष सीमा गन्धर्व , जीतराम वशिष्ठ उपप्रधान, शुचि चौधरी रस्तोगी, महासचिव, जगदीश खुराना, संयुक्त सचिव, संजय भट्ट कोषाध्यक्ष सहित उमाकान्त गुप्ता, ठा० सभाजीत सिंह, मुकुल वर्मा, आदित्य माटा, सुमन सिंह, नीतू चतुर्वेदी, राजकुमार, संजय कुमार शर्मा, दिनेश सिंह संयुक्त सचिव अक्षित मखीजा और सेक्टर के गणमान्य लोग जर्नल एस के दत्ता, कर्नल प्रीतम चौधरी, रिटायर्ड एक्सीएन एस सी पुंडीर, डी झा, किशोर चेतनानी, संदीप मेहता, आदि लोग मौजूद । इस मौके पर गजराज नागर प्रधान डब्ल्यूसीआरए 21ए ने कहा कि ने कहा कि आज हम सब अपने देश का 73वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को हमारे देश में बहुत खुशी और गर्व के साथ मनाया जाता है, आज ही के दिन 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था। हम सभी जानते हैं कि भारत को स्वतंत्रता 15 अगस्त 1947 को मिली थी, लेकिन राष्ट्र का अपना कोई संविधान नहीं था, 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था जिसे बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने बनाया था। इसी संविधान के वजह से हमारा देश पूर्ण गणतंत्र है, 26 जनवरी को सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं। गणतंत्र दिवस हम सभी भारतीयों के अंदर हर्ष, उल्लास और नए सोच का संचार करता है, एक लोकतांत्रिक देश में रहना हम सबके लिए गर्व की बात है ! जय हिंद ! कार्यकम के अंत में गजराज नागर प्रधान ने सभी का धन्यवाद किया।