गुड़गांव जैसा महाजाम होने की आशंका के बाद बाटा की दूसरी तरफ पुल पर आने-जाने वाले व्हीकलो के लिए रास्ता बना दिया गया
CITYMIRRORS-NEWS-बाटा आरओबी के रेनोवेशन का काम तुरंत रोकने के लिए नगर निगम चीफ इंजीनियर डीआर भास्कर ने सोमवार को डीसी को लेटर लिखकर गुड़गांव जैसा जाम न लग जाए, ऐसा होने की आशंका जताई थी। जिसके बाद मंगलवार को बाटा पुल की दूसरी तरफ पुल पर आने-जाने वाले व्हीकलो के लिए रास्ता बना दिया गया है। बीच में यातायात को सुचारू रूप से चलाने लिए कोर्न लागवा दिये गये है। डीसीपी ट्रैफिक विरेन्द्र विज ने आज शहर के ट्रैफिक रूट का जायजा लिया। उन्होने बताया कि ट्रैफिक व्हीकलों की संख्या ज्यादा होने के कारण हार्डवेयर चोक से आने वाले वाहनों के लिए नेशनल हाईवे पुल के नीचे र आवयक मोड दे दिया गया है। वाहनो को बल्लवगढ की तरफ जाने के लिए अजरौदा फलाईओवर के नीचे से यू-टर्न लेकर जाना होगा। जिसके लिए एक फ्री लेन यू-टर्न के लिए बना दी है। ताकि सीधा जाने वाले ट्रैफिक के साथ मिक्स ना हो। उन्होने कहा अगर किसी यात्री को अपनी गाड़ी के साथ गुडगांव जाना है। तो वह अजरौंदा/बडखल के फलाईओवर का इस्तेमाल कर सकते है। अगर किसी यात्री को अपनी गाड़ी के साथ या भारी वाहन के साथ दिल्ली जाना है। तो वह बाई-पास रोड का भी इस्तेमाल कर सकते है। भारी वाहनो का सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 10 तक बडखल व नीलम पुल का इस्तेमाल करने पर पाबंदी है।विरेन्द्र विज ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें तथा ट्रैफिक के नियमों का पालन करें।