ओयो होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल मालिक, एजेंट तथा 14 लड़कियों सहित 34 आरोपी गिरफ्तार।
ओयो होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल मालिक, एजेंट तथा 14 लड़कियों सहित 34 आरोपी गिरफ्तार*
*बड़खल चौक स्थित सासाराम ओयो होटल में चल रहा था देह व्यापार, धंधे में संलिप्त लड़कियां ज्यादातर यूपी और बिहार की*
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादियान निर्देश तथा एसीपी संदीप मोर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच 30 प्रभारी रविंद्र सिंह की टीम ने ओयो होटल में छापेमारी कर वहां पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में करतार, सुनील, अतुल, विपिन, रिकी, सुरेंद्र, पंकज, धीरज, शुभम, विनय, देवेंद्र, मोहित, फरजान, नदीम, आकिब, राहुल, रजत, रोहित, माफिजा उर्फ सुम्मी, अंजलि रूपा, असुरा, मुस्कान, अंजली, किरण, नेहा, पूजा, पलक, रविता सुशीला, कुमकुम, काव्या, एजेंट संदीप उर्फ मोनू तथा होटल मालिक नरेंद्र का नाम शामिल है। एजेंट मोनू टैक्सी ड्राइवर का काम करता है जिनका इन लड़कियों के साथ संपर्क रहता है। मोनू ही इन लड़कियों को होटल में लेकर और छोड़कर आता है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़खल चौक पर स्थित सासाराम होटल पहले भी विवादित रह चुका है। गैंगस्टर विकास दुबे भी अपनी फरारी के दौरान इसी होटल में रुकना पाया गया था। एसीपी संदीप मोर रात्रि गश्त के दौरान बड़खल चौक पर मौजूद थे जहां उन्हें गुप्त सूत्रों की सहायता से सासाराम होटल में चल रहे देह व्यापार की सूचना प्राप्त हुई जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसीपी संदीप मोर ने क्राइम ब्रांच 30 तथा महिला थाना सेक्टर 16 की एक टीम गठित कर होटल में रेड की जहां पर चल रहे वेश्यावृत्ति में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा मौके से एंट्री रजिस्टर को अपने कब्जे में लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना ओल्ड में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा नंबर 71 दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि इस होटल का मालिक डबुआ निवासी आरोपी नरेंद्र है। होटल में एजेंट मोनू तथा महिला आरोपित मफिजा उर्फ सुम्मी वैश्यावृति के लिए बिहार से लड़कियां मंगवाते थे। एजेंट मोनू द्वारा रोज यहां 10-15 लड़कियां वेश्यावृत्ति के लिए लाई जाती है। पूछताछ पूरी होने के साथ सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा गया