हितेश पाल्टा बने आम आदमी पार्टी के दक्षिण हरियाणा युवा उपाध्यक्ष
फरीदाबाद, 10 फरवरी : आम आदमी पार्टी युवा के हरियाणा प्रभारी दीपक जैन ने युवा नेता हितेश पाल्टा को दक्षिण हरियाणा का युवा उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति को लेकर उन्होंने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा सह प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता युवा प्रभारी दीपक जैन, दक्षिण हरियाणा के युवा अध्यक्ष धीरज यादव, जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, जिला सचिव भीम यादव, संगठन मंत्री विनोद भाटी एवं युवा जिला अध्यक्ष राहुल बैसला का धन्यवाद व्यक्त किया। उनकी नियुक्ति पर आम आदमी पाटी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने हितेश पाल्टा को बधाई दी और कहा कि मैं उम्मीद करता हूं पाल्टा जी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे और अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोडक़र पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। हरियाणा के युवा प्रभारी दीपक जैन ने हितेश पाल्टा को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि हितेश युवा साथी है और मुझे उम्मीद है, वह पार्टी में नई ऊर्जा एवं संचार पैदा करेंगे। आने वाला समय युवाओं का है और हितेश पाल्टा जैसे युवा आगे बढक़र पार्टी की नींव मजबूत करने का काम करेंगे। हितेश पाल्टा ने इस अवसर पर सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने उनको जो मान और सम्मान दिया है, वह कभी भूलेंगे। जो जिम्मेदारी मिली है, उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। जल्द ही पूरे दक्षिण हरियाणा में युवाओं की एक मजबूत टीम खड़ी करेंगे जो हर क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की नीतियों एवं योजनाओं से लोगों को अवगत कराने का काम करेंगे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला सचिव एवं प्रवासी नेता भीम यादव ने हितेश् पाल्टा को मजबूती से कार्य करने का आशीर्वाद दिया और कहा कि आने वाला समय युवाओं का है। फरीदाबाद नगर निगम चुनावों में युवाओं की भागीदारी अहम होगी।