रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के वर्ष 2022-23 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक कंटूर एवं अलका कंटूर के सम्मान एवं आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्बोधन पर हुई चर्चा ।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के वर्ष 2022-23 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक कंटूर एवं अलका कंटूर के सम्मान एवं आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्बोधन पर चर्चा हेतु फरीदाबाद एवं पलवल के सभी रोटरी क्लब द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया! इसमें सभी स्थानीय क्लब प्रधान सम्मिलित हुए साथ ही आगामी वर्ष हेतु चयनित डिस्ट्रिक्ट टीम के सदस्य भी उपस्थित थे! सबसे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत आने वाले डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री अमित जुनेजा व नीरज भूटानी द्वारा किया गया उसके बाद सभी प्रधानों का परिचय देकर सभी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के साथ सामुहिक चित्र भी लिये गये और साथ में रोटरी का मूल मंत्र कहे जाने वाले फोर वे टेस्ट की जड़ित प्रतियां भी उपहार स्वरूप प्रदान की गईं! डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट् ने मार्च माह के अंत मे जयपुर में आयोजित होने वाले ट्रेनिंग सेमिनार “उद्बोधन” की भी विस्तृत जानकारी सभी के साथ साँझा करते हुए कहा कि सभी प्रधान इस सेमिनार में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें क्योंकि ये सेमिनार केवल प्रशिक्षण ही नहीं बल्कि अन्य साथियो के साथ आपके संबंधों की घनिष्ठता भी बढ़ाता है! श्रीमती अल्का कंटूर ने भी सेमिनार के दौरान होने वाले मनोरंजक कार्यक्रमों की जानकारियां प्रदान की साथ ही लोगों के प्रश्नो के उत्तर भी दिए!
अगले वर्ष जोनल एडमिन का कार्यभार संभालने वाले रो0 संदीप सिंघल द्वारा कार्यक्रम के संचालन करने के साथ ही बीते कोरोना के कठिन समय में रोटरी द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिये समस्त रोटरी सदस्यों को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया!
कार्यक्रम में दीपक प्रसाद, संजय गेरा, मनोज गुप्ता, प्रियंका मदान, संजय दुआ, संजय चंडक, सुनील मंगला, विवेक सूद, मीनू गुप्ता, सोनिया लूथरा, पल्लवी अग्रवाल, पप्पू सरना, विनय भाटिया, कविता सिंघल, कनिका जुनेजा, पुनीता भाटिया, नरेंद्र बैंसला आदि विशेष रूप से उपस्थित थे!