35वांं अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में आयोजित फोटो प्रतियोगिता में जंज के रुप में जाना गौरव का पल ———–आलोक कुमार
35वांं अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला हर बार की तरह इस बार भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। यह मेला केवल दिल्ली एनसीआर में ही नहीं बल्कि देश विदेश में काफी प्रसिद्ध है। इस बार भी मेले में फोटो प्रतियोगिता आयोजित कि गई। जिसमें फरीदाबाद सेक्टर-15 हूडा मार्केट के प्रधान समाजसेवी और प्रसिद्ध अलोक कलर लैब के संचालक आलोक कुमार शुक्रवार को जंज के रुप में नजर आए। मेले में आयोजित इस प्रतियोगिता में हर बार की तरह इस बार भी प्रोफेशनल, अन्प्रफेशनल फोटोग्राफरों को विजेता के रुप में चुने जाना था। जिसमें आलोक कुमार ने पूरी निष्ठा और निष्पक्षता का परिचय देते हुए विजेताओं को चुना।
इस प्रतियोगिता में काफी संख्या में लोग भाग लेते है। इस मौके पर मीडिया से रुबरु होते हुए फरीदाबाद सेक्टर-15 हूडा मार्केट के प्रधान समाजसेवी और प्रसिद्ध अलोक कलर लैब के संचालक आलोक कुमार ने कहा कि उनके लिए बड़े ही गर्व की बात है कि देश का ही नहीं विदेंशों तक फैले इस इंटरनेशनल मेंले में
इस बार भी उन्हें जंज के रुप में बुलाया गया है। इसके लिए उन्होनें केंद्रीय पर्यटन विभाग और हरियाणा पर्यटन डिपार्टमेंट चंडीगंढ का तहे दिल से धन्यवाद किया है और कहा है कि इतने भव्य और बड़े मेले में मुझे जज के रुप में बुलाकर मेरा सम्मान बढ़ाया है उसके लिए मै डिपार्टमेंट का धन्यवाद करता हूं।